Rajasthan Board 10th, 12th Result 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा जल्द किए जाने की संभावना है. बोर्ड की ओर से आरबीएसई 10वीं, 12वीं के रिजल्ट जारी किए जाने के डेट और समय की घोषणा आज यानी 23 मई दिन सोमवार को कभी भी की जा सकती है. हालांकि इस संबंध में अभी तक किसी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, आरबीएसई इंटरमीडिएट और हाई स्कूल के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होंगे.
बता दें कि राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे. राज्य भर के शिक्षक आंसर-शीट के मूल्यांकन कार्य के साथ रिजल्ट जारी करने की तैयारियों में लगे हुए हैं.
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आसानी से चेक कर सकेंगे.
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2022 10वीं, 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी मार्क्स लानें होंगे.
बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए. इंटरमीडिएट और हाई स्कूल की परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. आरबीएसई बोर्ड परीक्षा पहले 3 मार्च से आयोजित होने वाली थी, लेकिन बाद में कोविड -19 महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी.
एक बार रजिल्ट जारी होने के बाद, छात्र अपना परिणाम एसएमएस और डिजिलॉकर के माध्यम से भी देख सकते हैं.
स्टेप 1: आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर कक्षा 10 या 12 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई पूरी डिटेल भरें जैसे कि आवेदन संख्या अन्य.
स्टेप 4: लॉगिन करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए RBSE 10वीं/12वीं के रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें.
आरबीएसई कक्षा 10वीं या 12वीं के रिजल्ट प्राप्त करने के बाद छात्र मार्कशीट पर सभी डिटेल्स को क्रॉस-चेक करन लें जिसमें छात्र नाम, माता-पिता का नाम, स्कोर, विषय का नाम और आवेदन संख्या आदि. किसी भी तरह की गलती रहने पर छात्र तुरंत बोर्ड अधिकारियों को रिपोर्ट करें.