Board Exam 2022: इस राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुई स्थगित, जानिए अब कब होंगे एग्जाम

Rajasthan Board Exam 2022: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षा (Board Exam 10th and 12th) की तारीख में बदलाव कर दिया है. राजस्थान बोर्ट की परीक्षा अब 3 मार्च को न होकर 24 मार्च से शुरू हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2022 12:20 PM

Rajasthan Board Exam 2022: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षा (Board Exam 10th and 12th) की तारीख में बदलाव कर दिया है. राजस्थान बोर्ट की परीक्षा अब 3 मार्च को न होकर 24 मार्च से शुरू हो रही है. बोर्ड ने कहा है कि नई डेटशीट जल्द ही मुहैया करा दी जाएगी. राजस्थान बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा है कि बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. अभी डेटशीट का ऐलान नहीं किया गया है. जल्द ही इसे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा.

अब कब होगी परीक्षा: गौरतलब है कि बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा पहले 3 मार्च से होनी थी लेकिन इब इसे बढ़ाकर 24 मार्च कर दिया गया है. जल्द ही परीक्षा को लेकर न्यू डेटशीट जारी कर दी जाएगी. जिसके बाद परीक्षार्थी इसे आधिकारिक वेवसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दे परीक्षा स्कूलों में ऑफलाइन मोड के तहत संचालित होंगी.

बता दें, राजस्थान बोर्ड में 10वीं और 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 फरवरी से 28 फरवरी के बीच होने वाली थी. वहीं प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 फरवरी तक लिया जाएगा. गौरतलब है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के कारण तिथियों में फेरबदल किया गया है.

गौरतलब है कि राज्स्थान में कोरोना के मामलों में अभी भी कमी नहीं आई है. बोर्ड ने कहा है कि इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण का असर परीक्षा देने आये बच्चों पर न पड़े. इसके लिए परीक्षा केन्द्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन कराया जाएगा. शोसल डिस्येंसिंग के तहत परीक्षाएं संचालित की जाएंगी.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version