Loading election data...

Rajasthan High Court Recruitment 2024: कानून पढ़कर लाखों की हो सकती है कमाई, आज ही करें आवेदन

अगर आपने लॉ की पढ़ाई की है तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है, राजस्थान हाई कोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जज के पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिस जारी कर दी है, ऐसे में जानें कैसे कर सकते हैं आप अप्लाई.

By Pushpanjali | July 11, 2024 3:10 PM
an image

Rajasthan High Court Recruitment: अगर आपने कानून यानि लॉ की पढ़ाई की है तो आप के लिए एक बेहतरीन मौका है, दरअसल राजस्थान हाई कोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जज के पदों पर नियुक्ति के लिए एक ऑफिशियल नोटिस जारी की है. इस भर्ती के अंतर्गत 95 पदों पर राजस्थान हाई कोर्ट डिस्ट्रिक्ट जजों की नियुक्ति करेगा. ऐसे में जानें इस भर्ती से जुड़े अन्य आवश्यक जानकारियां.

क्या होनी चाहिए योग्यता?

हाई कोर्ट की इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है, और साथ ही फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों के पास कम से कम सात सालों का वकलती का अनुभव होना अनिवार्य है. बात करें अगर उम्र सीमा की तो उम्मीदवारों को उम्र कम से कम 35 साल होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 45 वर्ष.

कितना होगा वेतन?

हाई कोर्ट के इस बहाली के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 1,44,840 रुपए से लेकर 1,94,660 रुपए तक की मासिक सैलरी मिलेगी.

Also Read: IAF Agniveer Recruitment 2024: अग्निवीर वायु पदों के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, जल्द कर लें अप्लाई

क्या है आवेदन की प्रक्रिया?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले hcaj.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर जाकर भर्ती के विकल्प को चुनें.
  • आपके सामने एक नया विंडो ओपन हो जाएगा, उसमें जाकर डिस्ट्रिक्ट जज कैलेंडर 2024 के विकल्प को चुनें.
  • अपने मोबाइल नंबर से खुद को रजिस्टर करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से फिल कर लें.
  • एप्लीकेशन फिल करने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें और उसके बाद आवेदन फीस भर दें.
  • आवेदन फीस भरने के बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.

Also Read: Indian Railway Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी पाने का आखिरी मौका आज, बंद हो जाएगा एप्लिकेशन विंडो

Also Read: SSC ने जारी किया GD Constable परीक्षा का परिणाम, यहां देखें कटऑफ

Exit mobile version