Rajasthan Police SI Admit Card 2021:राजस्थान पुलिस महानिदेशक कार्यालय, जयपुर ने राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET/PST) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वो एडमिट कार्ड (Rajasthan Police Constable Admit Card 2021 ) ऑफिशियल वेबसाइट, police.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 6,7 और 8 नवंबर को दो पालियों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए 17 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और इनमें से करीब 12 लाख उम्मीदवार इस लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राजस्थान में कुल 5,438 पदों को भरा जाएगा.
Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाएं. यहां ‘download PET/ PST admit card’ के लिंक पर क्लिक करें. अब application number/ date of birth डालें. इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट ले लें. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
नोटिस के अनुसार, राजस्थान पुलिस फिजिकल टेस्ट 24 मार्च 2021 (बुधवार) को सुबह 5 बजे पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, बांसी खुर्द (जयपुर- आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग) पर आयोजित किया जाना है.
उल्लेखनीय है कि, राजस्थान पुलिस शारीरिक परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी.उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखने की सलाह दी जाती है.
Posted By: Shaurya Punj