Rajasthan police constable Result 2021 : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2019 के अभ्यर्थियों को अभी रिजल्ट के लिए और इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट (Highcourt in rajasthan) ने परीक्षा परिणाम पल 5 फरवरी तक रोक लगा दिया है. कोर्ट ने पुलिस विभाग द्वारा जवाब नहीं दाखिल करने के कारण यह रोक लगाई है. रोक के बाद माना जा रहा है कि इस महीने रिजल्ट नहीं जारी किया जाएगा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 19 जनवरी तक राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan police constable exam) के परिणाम मामले में पुलिस महकमा को हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करना था, जिसे पुलिस महकमा दाखिल नहीं कर पाया. हाईकोर्ट में आज पुलिस कांस्टेबल भर्तीपरीक्षा परिणाम के मुद्दे पर सुनवाई हुई, जिसमें 5 फरवरी तक रिजल्ट पर रोक लगा दिया गया.
क्या है मामला- बता दें कि राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा का परिणाम जनवरी में ही जारी होना था, लेकिन मेरिट लिस्ट को लेकर विवाद फंस गया है. याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग करते हुए कहा कि राजस्थान में जिला वाइज नहीं प्रदेश वाइज मेरिट लिस्ट जारी किया जाए.
बता दें कि राजस्थान पुलिस में 5438 कॉन्सटेबल पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना नवंबर 2019 में जारी की गयी थी और इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया फरवरी 2020 तक चली थी. राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल पद के लिए काफी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
Posted By : Avinish kumar mishra