RBI Assistant Bharti 2022 Recruitment: आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से जल्द ही अपने विभिन्न ऑफिस में असिस्टेंट पदों पर भर्ती होने जा रही है. इसके लिए जल्द आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में आरबीआई के अलग-अलग ऑफिस में 950 पदों की बंपर भर्ती की जानी है.
आरबीआई ने इस भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन 17 फरवरी को जारी किया था और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी इसी दिन से शुरू कर दी थी. अभ्यर्थी इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए आठ मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके नोटिफिकेशन देख सकते हैं और वही से आवेदन भी कर सकते हैं.
आरबीआई आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं
‘सहायक पद भर्ती’ विकल्प पर क्लिक करें। नए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें
अपना नाम, संपर्क विवरण और और ईमेल-आईडी डालें और फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें
इसके बाद आवेदन पत्र के विवरण भरें और भुगतान कर ‘सब्मिट’ को क्लिक करें
इस भर्ती के लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंको के साथ स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण करना आवश्यक है। साथ ही उनकी आयु 1 फरवरी 2022 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक न हो. इसका अर्थ है कि अभ्यर्थियों का जन्म 2 फरवरी 1994 से पहले और 1 फरवरी 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
भारतीय रिजर्व बैंक में सहायक भर्ती 2022 के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी) के चरणों से गुजरना होगा. ऑनलाइन परीक्षा का पहला चरण 26 से 27 मार्च, 2022 तक आयोजित किया जाएगा.
जो उम्मीदवार भारतीय रिजर्व बैंक में सहायक (RBI Assistant Recruitment) के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें बैंक द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा. पिछले वर्षों की आरबीआइ सहायक भर्ती अधिसूचनाओं के अनुसार आवेदन के लिए वे ही उम्मीदवार पात्र होंगे जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री पास की होगी.