राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित कर देगा. शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा बोर्ड रिजल्ट का ऐलान करेंगे. बोर्ड ने सोमवार को बताया कि मंगलवार को रिजल्ट की घोषणा की जा रही है. दोपहर 4 बजे शिक्षा मंत्री रिजल्ट घोषित कर देंगे. रिजल्ट घोषित होने से पहले छात्रों को बता दें कि छात्र इन 5 तरीकों को अपनाकर से आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं. आइए जानते हैं.
1. सबसे पहले छात्र बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर आसानी से चेक कर सकते हैं.
2. बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ वैकल्पिक सुविधा भी उपलब्ध कराई है. रिजल्ट अगर आधिकारिक वेबसाइट पर ओपन होने में देरी हो रही है, तो छात्र बोर्ड के दूसरे आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.
3. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा बोर्ड ने प्राइवेट वेबसाइट को भी रिजल्ट एक्सेस करने का राइट दिया है. छात्र अपना रिजल्ट examresult.netपर देख सकते हैं.
4. कई बार ट्रैफिक अधिक होने की वजह से छात्र आसानी से रिजल्ट नहीं देख पाते हैं, ऐसे में indiaresults.com पर भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
5. छात्र वेबसाइट के अलावा आरबीएसई 10वीं का परिणाम 2020 एसएमएस के माध्यम से एक संदेश टाइप करें- RJ10 <स्पेस> रोल नंबर इसे भेजें- 5676750/56263. पर भी देख सकते हैं.
8 लाख छात्र हुए थे एग्जाम में शामिल– बता दें कि इस साल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 10वीं परीक्षा में 8 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे, जबकि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा मिलाकर तकरीबन 20 लाख छात्र शामिल हुए थे. वहीं बोर्ड ने कोरोना के कारण 10वीं की बाकी परीक्षाएं जून के आखिरी दिनों में आयोजित की थी. 29 जून को सामाजिक विज्ञान का पेपर था जबकि 30 जून को गणित का पेपर था. हिंदी, इंग्लिश, थर्ड लैंग्वेज और विज्ञान की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी थीं.
गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 का आयोजन मार्च माह में हुआ था. राजस्थान में हर साल करीब 11 से 12 लाख विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा देते हैं. पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जून माह के पहले सप्ताह में जारी किया गया था. पिछले साल आरबीएसई 10वीं का परिणाम 79.85 फीसदी रहा था.
Posted By : Avinish Kumar Mishra