17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब इंडिया नहीं ‘भारत’… NCERT की सभी किताबों में देश का नाम बदलने की सिफारिश, मंजूरी का इंतजार

एनसीईआरटी पैनल ने सभी NCERT पाठ्यपुस्तकों में इंडिया का नाम बदलकर भारत करने का प्रस्ताव सामने रखा है. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद एनसीईआरटी की किताबों में बच्चों को इंडिया की जगह भारत पढ़ाया जाएगा.

NCERT: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) पैनल ने सभी स्कूली पाठ्यपुस्तकों में सार्वभौमिक रूप से “इंडिया” को “भारत” से बदलने का प्रस्ताव दिया है. एनसीईआरटी निदेशक ने बताया कि अभी यह सिर्फ एक सिफारिश है और इसे मंजूरी मिलना बाकी है.

कई महीने पहले रखा गया था प्रस्ताव

एनसीईआरटी निदेशक ने कहा कि फिलहाल हमने कुछ भी स्वीकार नहीं किया है. पैनल ने अपनी रिपोर्ट भेज दी, यह प्रस्ताव कई महीने पहले रखा गया था. यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब केंद्र को आधिकारिक दस्तावेजों में इंडिया की जगह ‘भारत’ लिखने पर विपक्ष की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया मिल रही है, ऐसा पहला उल्लेख आसियान कार्यक्रम के निमंत्रण में किया गया है, जिसमें पीएम मोदी को “भारत के प्रधान मंत्री” के रूप में संदर्भित किया गया है.

‘भारत’ शब्द का अर्थ संविधान में परिलक्षित

हालांकि, यह विवाद में तेजी तब आई जब राष्ट्रपति भवन ने ‘भारत के राष्ट्रपति’ की ओर से 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए निमंत्रण भेजा. इन सबके बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि ‘भारत’ शब्द का अर्थ संविधान में परिलक्षित होता है. इंडिया, यानी भारत, संविधान में है. कृपया, मैं सभी को इसे पढ़ने के लिए आमंत्रित करूंगा, ”जयशंकर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा था.

भारत नाम से अचानक नफरत क्यों?

मंत्री से विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया के बारे में पूछताछ की गई और क्या सरकार जी20 शिखर सम्मेलन के अनुरूप भारत को “भारत” के रूप में पुनः ब्रांड करने का इरादा रखती है. कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने एनसीईआरटी पुस्तकों पर नाम बदलने के केंद्र के कदम के बारे में बोलते हुए कहा कि यह कदम बहुत स्पष्ट था. सरकार नाम बदलने की होड़ में है. कोई खेल बदलने वाली योजना नहीं हो रही है, केवल नाम बदलने वाली योजनाएं हो रही हैं. भारत नाम से अचानक नफरत क्यों? उन्होंने नौ साल तक इंतजार क्यों किया?”

Also Read: Join Territorial Army 2023: सेना में अधिकारी पदों के स्नातक पास करें अप्लाई, 42 साल वालों के लिए भी वैकेंसी
Also Read: इस नौकरी में 2,65,000 रुपये तक की मिलेगी सैलरी, इतने पोस्ट के लिए 5 नवंबर तक करें आवेदन
Also Read: CBSE Single Girl Child Scholarship Eligibility: सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए लास्ट डेट जल्द, जानें अपेडट
Also Read: Indian Railways Recruitment 2023: 295 अपरेंटिस पदों के लिए 10+2 पास करें आवेदन, जानें आयु सीमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें