REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, अब 23 मई तक ऐसे करें अप्‍लाई

REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली रीट 2022 परीक्षा में आवेदन करने की तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी है. इस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख अब 23 मई 2022 है. इस परीक्षा में जिन भी उम्मीद्वारों को भाग लेना है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2022 4:37 PM

REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली रीट 2022 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल बोर्ड ने इस परीक्षा में आवेदन करने की तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी है. इस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख अब 23 मई 2022 है.

REET 2022: जरूरी तारीखें

आवेदन फॉर्म (REET 2022 application form) : 18 अप्रैल 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 23 मई 2022

करेक्‍शन विंडो : 25 मई 2022 (सुबह 10 बजे )

करेक्‍शन की आखिरी तारीख : 27 मई 2022 (रात 11.59 बजे तक )

एडमिट कार्ड (REET admit card 2022) : 14 जुलाई 2022

परीक्षा (REET 2022 exam dates) : 23 और 24 जुलाई 2022

REET 2022: ऐसे करें आवेदन

1: REET की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या reetbser2022.in पर जाएं.

2: रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए पहले रजिस्‍ट्रेशन करें, पहले मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ नया यूजर ID और पासवर्ड बनाएं.

3: अब इसकी मदद से लॉगइन करें और फॉर्म (REET application form 2022) भरें.

4: जरूरी विवरण दर्ज करें.

5: हालिया फोटो और हस्‍ताक्षर स्‍कैन कर अपलोड करें.

6: अब एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म (REET 2022 application form) में विवरण दर्ज हो गए हैं तो next पर क्‍ल‍िक करें.

7: आवेदन शुल्‍क (REET 2022 application fee) जमा करें.

8: सबमिट बटन प्रेस करें.

9: सेव करें और प्रिंटआउट लें. एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म (REET 2022 application form) और पेमेंट रसीद का प्रिंट लें.

REET 2022: इस दिन है परीक्षा

गौरतलब है कि इस वर्ष रीट परीक्षा का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई को किया जाएगा. जिसके लिए प्रवेश पत्र 14 जुलाई को जारी किए जाने हैं. परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो पहली बार आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को ₹550 आवेदन शुल्क भरना होगा. वहीं दोनों लेवल के आवेदन के लिए आवेदन शुल्क ₹750 निर्धारित है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, REET परीक्षा 2022 के माध्यम से 46,500 रिक्तियों को भरा जाना है. इनमें 30,000 रिक्तियां लेवल -1 और 6500 वैकेंसी लेवल 2 के ताजा भर्तियां की जाएंगी. वहीं बाकी बची 16,500 रिक्तियां रीट परीक्षा 2021 लेवल -2 से संबंधित हैं, जो एक पेपर लीक के कारण रद्द हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version