REET 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु, जानें आवेदन प्रक्रिया और सारी डिटेल्स

REET 2022:, रीट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा. 14 जुलाई 2022 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2022 4:38 PM

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (REET) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो उम्मीदवार रीट 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

REET 2022: कैसे करें अप्लाई

कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करें.

यहां होम पेज पर, ‘REET 2022’ वाले लिंक पर क्लिक करें.

यहां रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल्स भरकर अपना लॉगिन क्रिएट करें.

अब होमपेज जाकर लॉगिन करो.

कैंडिडेट्स को यहां एप्लीकेशन फॉर्म भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.

कैंडिडेट्स अब अपनी एप्लीकेशन फीस भरें. और अपना फॉर्म सब्मिट कर दें.

REET 2022: आवेदन शुल्क

सिंगल पेपर – रु. 550/-

दोनों पेपर – रु. 750/-

REET 2022 के आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

आधार कार्ड

क्वॉलिफिकेशन सर्टिफिकेट

फोटोग्राफ

हस्ताक्षर

10वीं की मार्कशीट

जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो

आय प्रमाण पत्र

कब जारी होगा रीट एडमिट कार्ड

नोटिफिकेशन के अनुसार, रीट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा. 14 जुलाई 2022 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे.

62,000 पदों के लिए होगा रीट एग्जाम

इससे पहले, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 30 दिसंबर 2021 को एक ट्वीट के माध्यम से की गई घोषणा के अनुसार ‘रीट 2022 परीक्षा 23 और 24 जुलाई 2022 को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए आयोजित की जाएगी. 7 फरवरी को उन्होंने (CM Ashok Gehlot) मौजूदा 32,000 पदों के बजाए 62,000 पदों के लिए परीक्षा कराने की भी घोषणा की थी.

Next Article

Exit mobile version