REET Exam 2022 Guideline: राजस्थान टीचर पात्रता परीक्षा यानी Rajasthan Eligibility Examination For Teacher (REET) परीक्षा 23 जुलाई से शुरू होगी. रीट एग्जाम देने जा रहे कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड भी जारी किये जा चुके हैं. वैसे उम्मीदवार जिन्होने अबतक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. REET एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए रीट एग्जाम 2022 गाइडलाइन (REET Exam 2022 Guideline) भी जारी की गई है. उम्मीदवारों काे सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा सेंटर पहुंचने से पहले जारी गाइडलाइन के सभी प्वाइंट्स ध्यान से पढ़ लें. वरना उन्हें परीक्षा सेंटर पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आगे पढ़ें रीट परीक्षा के लिए जारी गाइडलाइन की मुख्य बातें…
बता दें कि रीट परीक्षा 2022 के आयोजन को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं. RET परीक्षा में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न हो इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. इधर रीट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 6 दिन की परिवहन सुविधा फ्री में दी जायेगी. परीक्षा से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
-
रीट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी परीक्षा सेंटर पर अपना पर्स, हैंडबैग, डायरी साथ लेकर नहीं जा सकते.
-
परीक्षार्थियों को मोबाईल, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना सख्त मना है.
-
रीट परीक्षा 2022 में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी भी अन्य तरह की ज्वेलरी परीक्षा में पहनकर न जाने के निर्देश दिए गए हैं.
-
परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर अलग मास्क दिए जाएंगे वही लगाना है.
-
बता दें कि रीट परीक्षा 2022 पर इंटेलिजेंस की टीम नजर रखेगी.
-
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई. देरी होने पर परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे इसलिए समय का ध्यान जरूर रखें.
-
जारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए कहा गया है.
-
परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति है.
Reet Exam 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने लिए डायरेक्ट लिंक
Also Read: Reet Exam 2022: रीट परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, रूट, स्टेशन समेत डिटेल जानें
Reet Exam 2022 में करीब 16 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे. रीट पेपर 1 (लेवल-2) एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी वहीं रीट पेपर 2 (लेवल- 1) एग्जाम दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित होगी.