REET Exam 2022 Paper Leak:इस बार फिर लगा रीट एग्जाम पेपर लीक का आरोप, बीजेपी सांसद ने शेयर किए स्क्रीनशॉट

राजस्थान रीट (REET) एग्जाम का आयोजन रविवार को किया गया. परीक्षा संपन्न होने के बाद अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोणी लाल मीणा ने पेपर लीक का आरोप लगाया है. उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 11:56 AM

REET Exam 2022 Paper Leak: राजस्थान में कल ही रीट एग्जाम संपन्न हुए हैं. यहां एक बार फिर ‘राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स’ (REET) पेपर में घोटाले का मामला उठ रहा है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोणी लाल मीणा ने पेपर के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पेपर लीक का आरोप लगाया है. राजस्थान में REET एग्जाम 2022 का आयोजन रविवार को किया गया. इस साल रीट एग्जाम के लिए राजस्थान के डुंगरपुर जिले में 32 एग्जामिनेशन सेंटर बनाए गए थे. स्टूडेंट्स सुबह 6 बजे से ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचना शुरू हो गए थे. हालांकि, अब पेपर लीक के आरोप की वजह से एग्जाम पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. रीट पेपर लीक मामले में कारवाई की मांग उठ रही है.

बीजेपी राज्यसभा सांसद ट्वीट में लिखा

बीजेपी राज्यसभा सांसद डॉ. किरोणी लाल मीणा ने ट्वीट में लिखा है, ‘रीट चौथी पारी के पेपर में करीब 42 प्रश्न सामाजिक अध्ययन के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मुखिया जी से मेरा सवाल है कि जब पेपर को अभ्यर्थियों द्वारा जमा करवा लिया गया तो यह सोशल मीडिया पर कहां से आए? मुखिया जी मैं आपसे अनेकों बार कह चुका हूं कि आप पेपर घोटाले में बड़े डकैतों पर हाथ डालो… आप ऐसा नहीं कर रहे इसका राज क्या है? आज का पेपर जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसकी सत्यता की तुरंत जांच कराए, अगर पेपर लीक हुआ है तो इन बड़े डकैतों पर तुरंत कार्यवाही करें. जिससे मेहनती बच्चों को न्याय मिल सके.’


रीट 2021 परीक्षा में भी उठ चुका है  पेपर लीक मामला

बता दें कि इससे पहले रीट 2021 परीक्षा के समय भी पेपर लीक की बात सामने आई थी. जिसके बाद विपक्ष के दबाव को देखते हुए और उम्मीदवारों के प्रदर्शन के कारण राजस्थान सरकार को परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी थी. कैंसिल किए जाने के बाद रीट एग्जाम 2021 का दोबारा आयोजन 26 सितंबर 2021 को हुआ था. इस परीक्षा के रिजल्ट 2 नवंबर 2021 को घोषित हुए थे. इस समय 31 हजार टीचर्स के खाली पदों पर भर्ती के लिए 16 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. वहीं, रीट 2021 लेवल 2 एग्जाम को कैंसिल करने के बाद सरकार ने कहा था कि जुलाई 2022 में दोबारा एग्जाम कराये जाएंगे. जिसके तहत दोनों लेवल के एग्जाम मिला कर 62 हजार पदों पर भर्ती होनी थी.

Also Read: Coal India MT Recruitment 2022: कोल इंडिया में नौकरी का अवसर, 481 पदों के लिए 7 अगस्त तक करें आवेदन
टीचर्स भर्ती के लिए लिए जाते हैं REET एग्जाम

बात दें कि रीट एग्जाम राजस्थान में प्राइमरी और अपर प्राइमरी सरकारी स्कूल के टीचर्स की भर्ती के लिए लिया जाने वाला एलिजिबिलिटी टेस्ट है. रीट एग्जाम दो लेवल में आयोजित किए जाते हैं, जिसमें लेवल 1 एग्जाम प्राइमरी टीचर्स की भर्ती के लिए आयोजित होते हैं. जबकि, लेवल 2 एग्जाम अपर प्राइमरी लेवल के टीचर्स की भर्ती के लिए लिए जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version