20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीबीएमकेयू की ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए अब 25 तक होगा रजिस्ट्रेशन

लॉकडाउन के कारण घरों बंद बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि व उसके कॉलेजों के विद्यार्थियों को शैक्षणिक और रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए करायी जा रही आॅनलाइन प्रतियोगिता के लिए 20 अप्रैल तक मात्र 300 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

धनबाद : लॉकडाउन के कारण घरों बंद बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि व उसके कॉलेजों के विद्यार्थियों को शैक्षणिक और रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए करायी जा रही आॅनलाइन प्रतियोगिता के लिए 20 अप्रैल तक मात्र 300 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसे देखते हुए प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को इच्छुक छात्र व छात्राओं को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक और मौका दिया है. अब छात्र इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा के लिए 25 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

बता दें कि बीबीएमकेयू के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों को मिला कर लगभग एक लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. ऐसे में अधिक-से अधिक विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में शामिल कराना भी विवि के लिए चुनौती है. विश्वविद्यालय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन पीके मेमोरियल कॉलेज द्वारा किया जा रहा है. परीक्षाओं के लिए क्वेश्चन बैंक से तैयारी कराने का निर्देश पीके राय मेमोरियल कॉलेज में लॉकडाउन के कारण आॅनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से चलायी जा रही शैक्षणिक गतिविधियों के लिए मंगलवार को प्राचार्य डॉ बीके सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई.

इस आॅन लाइन बैठक में कॉलेज के लगभग सभी शिक्षकों ने भाग लिया. बैठक के बाद प्राचार्य डॉ बीके सिन्हा ने बताया कि बैठक में आॅनलाइन कक्षाओं के बेहतर संचालन के लिए कई निर्णय लिये गये. उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों को गुगल फाॅर्म भरने, लेशन प्लान तैयार करने और क्वेश्चन बैंक के प्रश्नों के आधार पर तैयारी कराने का निर्देश दिया गया है. बैठक में लॉकडाउन के दौरान ई-मैगजीन प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया. ई-मैगजीन में संवाद पत्र, विभिन्न गतिविधियां, स्केच और काव्य जैसे सामग्रियों को स्थान दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें