24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीयू के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरी डिटेल

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने 7 जुलाई, 2020 को अपनी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. बता दें कि इस वर्ष देश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के कारण ऑनलाइन साक्षात्कार (Online Interview) आयोजित किए जाएंगे.

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने 7 जुलाई, 2020 को अपनी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. बता दें कि इस वर्ष देश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के कारण ऑनलाइन साक्षात्कार (Online Interview) आयोजित किए जाएंगे. जिससे छात्र सुरक्षित भी रहें. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in है.

कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन माध्यम से सेंट स्टीफेंस कॉलेज के लिए आवेदन

वैसे छात्र जो एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऐडमिशन पोर्टल (Admission Portal) के माध्यम से आवेदन करना होगा. पंजीकरण और आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद छात्रों को एक यूनिवर्सिटी ऐप्लिकेशन नंबर आवंटित किया जाएगा. उनको कॉलेज ऐडमिशन के लिए पंजीकरण कराते समय उस नंबर का इस्तेमाल करना होगा. सभी छात्रों को सेंट स्टीफंस कॉलेज के ऑफिशल ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म (Online Application Form) का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन कराते समय स्पष्ट रूप से अपना डीयू रजिस्ट्रेशन नंबर (DU Registration Number) लिखना होगा.

कब है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि

सेंट स्टीफंस में दाखिले के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख 18 जुलाई, 2020 है. 50% सीटें ईसाई (Christians) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। अधिक जानकारी के लिए कॉलेज की वेबसाइट देख सकते हैं.

साक्षात्कार को तीन घटकों में विभाजित किया जाएगा

इस बार साक्षात्कार को तीन घटकों में विभाजित किया जाएगा जो शैक्षणिक, सह-पाठ्यचर्या और सामान्य जागरूकता और मूल्यों की भावना हैं. प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को सभी तीन घटकों में उत्कृष्टता प्राप्त करने की आवश्यकता होगी.

किस क्षेत्र में कितने आवेदन –

कॉलेज ने प्रवेश प्रक्रिया के सभी विवरण देते हुए 5 जुलाई, 2020 को अपना प्रोस्पेक्टस ऑनलाइन अपलोड किया था. यूनिवर्सिटी ऑफिस के द्वारा शेयर किए गए डिटेल्स के हिसाब से 6 जुलाई तक विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए 3,41,591 कैंडिडेट्स ने अपने आवेदन सबमिट कर दिए थे. इसमें से भी करीब 1,49,064 कैंडिडेट्स सामान्य कैटेगरी के हैं और बाकी आरक्षित श्रेणी के. इसी तरह पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस के लिए अभी तक कुल 1,35,684 एप्लीकेशन प्राप्त किये जा चुके हैं, इनमें से भी 58,043 सामान्य कैटेगरी के आवेदन हैं. मास्टर इन फिलॉसफी कोर्स में अभी तक कुल 24,314 रजिस्ट्रेशन हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें