18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल मैनेजमेंट में JEE 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख को है परीक्षा, जानें कैसे भरे फाॅर्म

jharkhand news: होटल मैनेजमेंट में अपना करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन मौका है. प्रवेश परीक्षा के लिए नेशनल कॉउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा (NCHM-JEE) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वहीं, परीक्षा के तारीख का भी एलान हो गया है.

Jharkhand news: होटल प्रबंधन संस्थान (Institute of Hotel Management- IHM) रांची, पूसा नई दिल्ली, कोलकता, भुवनेश्वर आदि में छात्रों के लिए नामांकन पाने का यह बेहतरीन मौका है. होटल मैनेजमेंट को अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गयी है. तीन वर्षीय इस पाठ्यक्रम के तहत बीएससी इन हॉस्पिटालिटि एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन में दाखिला हो सकता है. इसके तहत 78 सरकारी और प्राइवेट होटल मैनेजमेंट संस्थान में प्रवेश मिल सकता है.

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

नेशनल कॉउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (National council for hotel management and catering technology) से संबद्ध इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (Institute of Hotel Management- IHM) में एडमिशन के लिए नेशनल कॉउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा (NCHM-JEE) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के तहत बीएससी इन हॉस्पिटालिटि एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारिख 3 मई, 2022 है. इससे पहले इच्छुक स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता

इस प्रवेश परीक्षा के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास या उसके समकक्ष होना अनिवार्य है. साथ ही अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ कोई अन्य स्ट्रीम जरूरी है.

Also Read: Jharkhand Weather News: झारखंड में बदलने लगा मौसम का मिजाज, छाने लगे बादल, राज्य में यलो अलर्ट
उम्र सीमा

इसके लिए स्टूडेंट्स की उम्र सीमा भी निर्धारित की गयी है. इसके तहत सामान्य, ओबीसी और EWS वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 25 साल निर्धारित किया गया है. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व PwD वर्ग के स्टूडेंट्स की अधिकतम उम्र सीमा 28 साल निर्धारित की गयी है. इसकी गणना एक जुलाई, 2022 से मानी जायेगी.

परीक्षा शुल्क

इस प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य और आेबीसी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा शुल्क 1000 रुपये है. वहीं, EWS स्टूडेंट्स के लिए 700 रुपये है. इसके अलावा अनुसूचित जाति, जनजाति और PwD वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए 450 रुपये और थर्ड जेंडर के लिए 450 रुपये निर्धारित है.

परीक्षा की तारीख

NCHM-JEE, 2022 के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख 28 मई, 2022 को निर्धारित की गयी है. सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. कुल 200 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा होगी. इसमें न्यूमेरिकल एबिलिटी एंड एनालिटिकल एप्टीटुड, रीजनिंग एंड लॉजिकल डिडक्शन, जनरल नॉलेज व करंट अफेयर्स, इंग्लिश लैंग्वेज एवं एप्टीटुड फॉर सर्विस सेक्टर विषय सम्मलित होगी. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 78 शहरों में होगा.

Also Read: गुमला वार्ड नंबर 7 की आबादी तो बढ़ी लेकिन स्थिति अब भी बदहाल, पार्षद को जनता से नहीं है कोई मतलब
कैसे करें आवेदन

इच्छुक स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा भी ऑनलाइन ही होगी. अधिक जानकारी के लिए इसकी वेबसाइट https://www.nchmjee.nta.ac.in पर जाकर छात्र पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आईएचएम, रांची के ऑफिसियल वेबसाइट www.ihmranchi.in तथा संस्थान के कार्यालय नंबर 916233688 और 9162724666 पर भी संपर्क कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें