Loading election data...

Revised JPSC Result Out: जेपीएससी का रिवाइज्ड रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

Revised JPSC Result Out: सातवीं से 10वीं जेपीएससी पीटी का संशोधित रिजल्ट हो गया है. संशोधित रिजल्ट जारी करने पर 4885 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2022 6:12 PM

Revised JPSC Result: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन का कंबाइंड सिविल सर्विसेस पीटी एग्जाम 19 सितंबर 2021 को आयोजित हुआ था. सातवीं से 10वीं जेपीएससी पीटी का संशोधित रिजल्ट हो गया है. संशोधित रिजल्ट जारी करने पर 4885 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं.

Revised JPSC Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट 

  • जेपीएससी प्री परीक्षा 2021 का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jpsc.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा ‘Revised Combined Civil Services PT Examination Result’.

  • इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. यहां पीडीएफ फॉरमेट में रिजल्ट दिया होगा.

  • इस सूची में से अपना रिजल्ट देखें और चाहें तो इसका एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं जो भविष्य में काम आएगा.

Revised JPSC Result: अन्य जानकारियां

जेपीएससी प्री परीक्षा का रिजल्ट कैटेगरी वाइज जारी हुआ है. हर कैटेगरी से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की संख्या इस प्रकार है – बीसी (244), ईबीसी (401), ईडब्ल्यूएस (305), एससी (389), एसटी (1057), और यूएनआर (1897). जो कैंडिडेट्स इस राउंड को क्लियर करेंगे, वे ही मेन्स परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे मेन्स परीक्षा और जेपीएससी रिजल्ट 2021 के अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

Revised JPSC Result: महत्व जानकारियां

उल्लेखनीय है कि प्रार्थी कुमार सोनी मेमन की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी के रिजल्ट को चुनौती दी गयी थी. प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने पीटी में आरक्षण का लाभ दिया है. यह नियम विरुद्ध है. पीटी में आरक्षण का लाभ देने का कोई प्रावधान नहीं है. इसलिए इसे निरस्त किया जाना चाहिए. इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इसके बाद जेपीएससी की ओर से संशोधित रिजल्ट जारी करने के लिए हाईकोर्ट से अनुमति देने का आग्रह किया गया था.

Next Article

Exit mobile version