22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC 67वीं प्रीलिम्स 2022 का संशोधित रिजल्ट जारी, 15 और उम्मीदवार मेन्स के लिए हुए क्वालीफाई

BPSC 67th Prelims 2022 Revised Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67 वीं प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए संशोधित परिणाम जारी कर दिए हैं. परिणाम के अनुसार 15 और उम्मीदवारों ने 67वीं संयुक्त (Preliminary) प्रतियोगी पुन: परीक्षा (Re-examination) में उत्तीर्ण हुए.

BPSC 67th Prelims 2022 Revised Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67 वीं प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए संशोधित परिणाम जारी कर दिए हैं. परिणाम के अनुसार 15 और उम्मीदवारों ने 67वीं संयुक्त (Preliminary) प्रतियोगी पुन: (Re-examination) परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 17 नवंबर को जारी किया गया था.

अभ्यर्थियों ने प्रश्न पर जताई थी आपत्ति

परिणाम प्रकाशित होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने सामान्य अध्ययन की प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला- एक प्रश्न संख्या- 49 (Question booklet series – B question number – 80, question booklet series – C question number – 84, and question booklet series – D Question No. 130) के अंग्रेजी और हिंदी संस्करणों के बीच आपत्ति जताई थी.

समिति ने दी अनुमति

समिति ने सभी प्रश्न पुस्तिकाओं में उत्तर विकल्प-ई की अनुमति दी. उत्तर विकल्प-ई को चिन्हित करने के फलस्वरूप एक अंक बढ़ा दिया गया है. अत: संशोधित कट ऑफ अंक के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के कट ऑफ अंक प्राप्त करने वाले निम्नलिखित 15 अभ्यर्थियों को 67वीं संयुक्त (Preliminary) प्रतियोगी Re-examination के लिए सफल घोषित किया गया है.

Also Read: BPSC 67वीं मेन्स 2022 परीक्षा की तारीख bpsc.bih.nic.in पर जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
कब होना है मेन्स परीक्षा

जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. BPSC 67 वीं मुख्य परीक्षा 2022 29, 30 और 31 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. 29 दिसंबर 2022 को दो पेपर होंगे, पहला पेपर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा. सफल उम्मीदवारों को बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा का आवेदन फॉर्म भरना होगा, जो आधिकारिक वेबसाइट –https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर उपलब्ध है.

ये छात्र हुए उत्तीर्ण

आयोग तीन चरणों में चयन प्रक्रिया का आयोजन करेगा – प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू. चयन के लिए उम्मीदवारों को तीनों राउंड क्लियर करने होंगे, उनके रोल नंबर नीचे दिए गए हैं

172057, 191527, 228805, 300679, 346128, 349737, 408322, 438365, 514122, 516066, 530306, 548093, 650089, 684782, 685415.

बीपीएससी संशोधित परिणाम डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक

बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 कैसे चेक करें?

चरण 1: आधिकारिक बीपीएससी वेबसाइट – bpsc.bih.nic.in पर जाएं

स्टेप 2: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स रिजल्ट नोटिस पर क्लिक करें

स्टेप 3: आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी

चरण 4: इस पेज पर सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं

चरण 5: पृष्ठ पर अपना रोल नंबर जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें