RKDF University के होटल मैनेजमेंट विभाग द्वारा छात्रों का प्रतिष्ठित होटलों मैं प्रशिक्षण हेतु चयन
आरकेडीएफ विश्वविद्यालय (RKDF University) रांची के होटल प्रबंधन विभाग द्वारा छात्रों का देश के विभिन्न प्रतिष्ठित होटलों मैं प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया है.
आरकेडीएफ विश्वविद्यालय (RKDF University) रांची के होटल प्रबंधन विभाग द्वारा छात्रों का देश के विभिन्न प्रतिष्ठित होटलों मैं प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया है जिसमें मुख्य रूप से होटल ताज अरावली रिजॉर्ट एंड स्पा उदयपुर, होटल हयात रायपुर एवं होटल ताज तिरुपति शामिल है. इसके अलावा भी होटल प्रबंधन विभाग की ओर से हिल्टन होटल्स रेडिसन होटल्स एवं ट्राइडेंट होटल में प्रशिक्षण के लिए साक्षात्कार चल रही है
13 छात्रों का हुआ कन्फर्मेशन
अभी तक कुल 13 छात्रों का कन्फर्मेशन होटल की ओर से आ चुकी है, इसके अलावा और कई होटलों से कन्फर्मेशन आना बाकी है. बता दे आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग 2019 से सक्रिय रुप से चल रही है, जिसमें अभी तक 100 से ऊपर बच्चों ने नामांकन कराया है और होटल प्रबंधन में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.
होटल प्रबंधन विभाग के विभाग अध्यक्ष श्री पंकज चटर्जी ने जानकारी देते हुए कहा कि अब पर्यटन एवं होटल प्रबंधन उद्योग Corona से उभर चुकी है और काफी संख्या में छात्रों का चयन हो रहा है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अमित कुमार पांडे ने कहा कि हम सभी छात्रों का उज्जवल भविष्य का कामना करते हैं और आरकेडीएफ विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने के बाद एक अच्छा नौकरी पाना बच्चों का हक भी है और विश्वविद्यालय दायित्व भी. कुलपति डॉ एस चटर्जी ने होटल प्रबंधन विभाग को बधाई देते हुए कहा की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आगे विदेशों में ले जाने की कोशिश करें.