RKDF University Ranchi: राजधानी स्थित आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आइक्यूएसी) के सहयोग से प्रबंधन और वाणिज्य विभाग द्वारा सात दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. कार्यशाला का विषय “स्टॉक मार्केट, मौलिक तकनीकी विश्लेषण” रखा गया है. इस कार्यशाला में 70 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.
तकनीकी कार्यशाला में विषय प्रवेश कराते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एस चटर्जी, प्रति कुलपति डॉ.अमित कुमार पांडेय ने प्रतिभागियों का स्वागत किया. पांच अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं विधार्थीगण भाग ले रहे हैं.
इस संबंध में विश्वविद्यालय के पंकज कुमार चटर्जी ने बताया कि यह कार्यशाला छात्रों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ अपने अनुभवों से प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करेंगे. कार्यशाला का समापन 12 अप्रैल को होगा.