Loading election data...

RKDF University Ranchi: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छात्रों ने ऑक्सीजन पार्क की साफ-सफाई की

RKDF University Ranchi: आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अमित कुमार पांडे ने कहा स्वच्छता पखवाड़ा भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का एक हिस्सा है, जिन्हें छात्रों ने बखूबी निभाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2022 2:37 PM
undefined
Rkdf university ranchi: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छात्रों ने ऑक्सीजन पार्क की साफ-सफाई की 5

आरकेडीएफ विश्वविद्यालय रांची के होटल प्रबंधन विभाग एवं पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आरकेडीएफ विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में ऑक्सीजन पार्क का साफ सफाई युवा टूरिज्म क्लब के छात्र द्वारा किया गया.

Rkdf university ranchi: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छात्रों ने ऑक्सीजन पार्क की साफ-सफाई की 6

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अमित कुमार पांडे ने कहा स्वच्छता पखवाड़ा भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का एक हिस्सा है जिन्हें छात्रों ने बखूबी निभाया.

Rkdf university ranchi: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छात्रों ने ऑक्सीजन पार्क की साफ-सफाई की 7

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एस चटर्जी ने छात्रों को इस कार्य के लिए उत्साहित किया. होटल प्रबंधन विभाग के छात्रों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोर शोर से हिस्सा लिया.

Rkdf university ranchi: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छात्रों ने ऑक्सीजन पार्क की साफ-सफाई की 8

इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रोफेसर पंकज चैटर्जी विभाग अध्यक्ष होटल प्रबंधन विभाग एव उप कुलसचिव स्थापना द्वारा किया गया. इस मौके पर होटल प्रबंधन विभाग एवं आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version