Scholarship 2024 : छात्राओं से मांगे गये हैं स्कॉलरशिप के लिए आवेदन, जानें विस्तार से…
इंजीनियरिंग एवं एसटीईएम विषयों के साथ स्नातक करनेवाली छात्राओं को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए रोल्स-रॉयस इंडिया एवं इंफोसिस फाउंडेशन की ओर से स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही हैं...
Scholarship : इंजीनियरिंग डिग्री एवं एसटीईएम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स) विषयों में स्नातक डिग्री हासिल करने की इच्छुक छात्राओं से रोल्स-रॉयस इंडिया एवं इंफोसिस फाउंडेशन ने दो अलग-अलग स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें इनके बारे में…
रोल्स-रॉयस विंग्स4हर स्कॉलरशिप फॉर विमेन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स
रोल्स-रॉयस इंडिया ने इंजीनियरिंग की छात्राओं से रोल्स-रॉयस विंग्स4हर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य उन छात्राओं को आर्थिक सहयोग प्रदान करना है, जो शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन करती हैं.
आप कर सकते हैं आवेदन : एआईसीटीई मान्यताप्राप्त संस्थानों में इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम (एयरोस्पेस, समुद्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर इत्यादि जैसे क्षेत्रों में) के पहले/ दूसरे/ तीसरे वर्ष में नामांकित छात्राएं आवेदन की पात्र हैं. आवेदकों को 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होना चाहिए. आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 4 लाख रुपये प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वे छात्राएं जिन्हें 2023 में ‘रोल्स-रॉयस विंग्स4हर स्कॉलरशिप फॉर विमेन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स’ का लाभ मिला था और वर्तमान में इंजीनियरिंग डिग्री के चौथे वर्ष में अध्ययनरत हैं, वे भी आवेदन कर सकती हैं. विशेष श्रेणियों से संबंधित व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जायेगी, जैसे शारीरिक रूप से दिव्यांग, एकल माता-पिता और अनाथ छात्राएं.
दी जायेगी 35 हजार रुपये की स्कॉलरशिप : चयनित छात्राओं को 35,000 की छात्रवृत्ति राशि दी जायेगी. रोल्स-रॉयस इंडिया में उद्योग विशेषज्ञों के विशेष वन-टू-वन और वन-टू-मेनी मेंटरशिप सत्र, वेबिनार/कार्यशालाएं भी करायी जायेंगी.
कैसे करें आवेदन : इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे.
अंतिम तिथि : 5 सितंबर, 2024.
विवरण देखें : www.b4s.in/awsar/UNSC3
इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25
इंफोसिस फाउंडेशन की ओर से की गयी इस पहल के तहत भारत में एसटीईएम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स) विषयों में स्नातक डिग्री हासिल करने की इच्छुक छात्राओं को सहयोग प्रदान किया जायेगा.
आप कर सकते हैं आवेदन : भारतीय नागरिक एवं प्रतिष्ठित संस्थानों (एनआईआरएफ मान्यताप्राप्त) में इंजीनियरिंग, मेडिकल (एमबीबीएस) एवं अन्य संबंधित एसटीईएम विषयों में 4 वर्षीय पूर्वस्नातक कोर्स के पहले वर्ष में नामांकित छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. आवेदन करनेवाली छात्रा का 12वीं की पढ़ाई पूरी करना एवं मान्य कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त करना अनिवार्य है. आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से 8 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए. उम्मीदवारों द्वारा समान व्यय के लिए किसी अन्य छात्रवृत्ति का लाभ नहीं लिया गया हो.
स्कॉलरशिप : चयनित उम्मीदवारों को प्रति वर्ष 1 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी, जो कोर्स की अवधि के दौरान ट्यूशन फीस, रहने का खर्च और अध्ययन सामग्री को कवर करेगी. इस राशि का भुगतान रसीद के आधार पर किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे.
अंतिम तिथि : 15 सितंबर, 2024.
विवरण देखें : www.b4s.in/awsar/ISTS2