RPSC : राजस्थान में जल्द जारी किया जा सकता है, अधीनस्थ सेवा संयुक्त परीक्षा के लिए वैकेंसी
राजस्थान लोक सेवा आयोग में जल्द ही अधीनस्थ सेवा और राज्य सेवा की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए वैकेंसी जारी किया जा सकता है.
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग को नोटिस भेज दिया है. इस भर्ती के लिए अभी 500 पदों पर वैकेंसी जारी करने की नोटिस भेजा है. भेजे गए नोटिस के अनुसार 500 वैकेंसी में से 250 पद सरकार ने राजस्थान राज्य में अधीनस्थ सेवा के लिए और 250 पद राज्य सेवा के लिए वैकेंसी जारी करने का नोटिस भेजा है.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक में पास होना अनिवार्य है. वहीं पीछले साल जारी किए गए वैकेंसी की संख्या 900 से भी अधिक थी. जिसमें अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित किया गया था.
भर्ती संख्या
सरकार द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग में अधीनस्थ सेवा और राज्य सेवा की भर्ती के लिए 500 वैकेंसी जारी करने के लिए नोटिस भेजा गया है. जिसमें 250 राज्य सेवा और 250 पदों पर अधीनस्थ सेवा की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी करने के लिए आरपीएससी को सरकार ने सूचित किया है.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ ही महीनों के अंदर शुरू किया जा सकता है. अतः सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि, इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु संबंधित वेबसाइट का मदद लेते रहें.
also read- Top Highest Paying job : फिमेल्स इन क्षेत्रों में नौकरी कर कमा सकते हैं अच्छा वेतन
also read- NLC : नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में अप्रेंटिस और टेक्नीशियन की भर्ती के लिए आवेदन शुरू