22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RRB Group D Exam 2021: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का शेड्यूल जारी,फॉर्म में सुधार का लिंक 15 दिसंबर को होगा एक्टिव

RRB Group D Exam 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्‍द ही ग्रुप D के रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षाएं लेने जा रहा है. इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस भी जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक ग्रुप डी की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से विभिन्न चरणों में शुरू होंगी.

RRB Group D 2022 Exam Date Released @rrbcdg.gov.in: RRB ने ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा (RRB Group D Exam 2021) के तारीखों की घोषणा कर दी है. इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस भी जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक ग्रुप डी की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से विभिन्न चरणों में शुरू होंगी.

फॉर्म में सुधार का लिंक 15 दिसंबर को होगा एक्टिव

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एप्लीकेशन फॉर्म में मोडिफिकेशन लिंक 15 दिसंबर से खुलेगा. यह सुविधा उन अभ्यर्थियों को दी जाएगी, जिनके आवेदन अमान्य फोटो व सिग्नेचर अपलोड करने संबंधी गलती के चलते खारिज कर दिए गए थे.

इन उम्मीदवारों को मिलेगी यह सुविधा

जिन उम्मीदवारों का आवेदन गलत फोटो और हस्ताक्षर की वजह से निरस्त कर दिया गया था, वह अब मॉडिफिकेशन लिंक के माध्यम से 15 दिसंबर से 26 दिसंबर 2021 तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं.

इन चरणों में होगी परीक्षा

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा शामिल है. बता दें कि एग्जामिनेशन अथॉरिटी सिंगल या मल्टीस्टेज में सीबीटी आयोजित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

RRB Group D : परीक्षा पैटर्न

RRB Group D की लिखित परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाते हैं। जिनके लिए 100 अंक निर्धारित होते हैं। आपको इन सवालों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किग भी होती है। हर 3 गलत सवाल पर आपका 1 अंक काट लिया जाएगा. इसके अलावा रेलवे Group D की लिखित परीक्षा में मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, व जनरल अवेयरनेस विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं.

RRB Group D : विषय प्रश्नों की संख्या

मैथ्स 25

रीजनिंग 30

जनरल साइंस 25

जनरल अवेयरनेस 20

उम्‍मीदवारों को अपने रीजन के हिसाब से अपना एडमिट कार्ड अपनी रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है.

  • आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)

  • आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)

  • कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)

  • मालदा (www.rrbmalda.gov.in)

  • मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)

  • मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)

  • पटना (www.rrbpatna.gov.in)

  • रांची (www.rrbranchi.gov.in)

  • सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)

  • अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)

  • अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)

  • इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)

  • बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)

  • भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)

  • भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)

  • बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)

  • चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)

  • चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)

  • गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)

  • सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)

  • तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें