RRB NTPC सीबीटी 1 रिजल्ट जल्द, जानिए कब आएगा आरआरबी ग्रुप डी का एडमिट कार्ड

RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card Updates: रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से कई चरणों में आयोजित की जाएगी. आरआरबी एनटीपीसी परिणाम 15 जनवरी 2022 (अस्थायी रूप से) जारी किए जाने की घोषणा की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 8:32 AM

RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card Updates: रेलवे बोर्ड ने 15 दिसंबर को उसने मॉडिफिकेशन लिंक एक्टिव किया है, जिसकी मदद से वे उम्मीदवार अपने आवेदन में फोटो और हस्ताक्षर को सही कर सकते हैं जिनके आवेदन अमान्य फोटो और हस्ताक्षर की वजह से कैंसिल कर दिए गए थे. इधर उम्मीदवार अब आरआरबी एनटीपीसी कट ऑफ अंक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, बता दें आरआरबी एनटीपीसी परिणाम 15 जनवरी 2022 (अस्थायी रूप से) जारी किए जाने की घोषणा की गई है.

RRB Group D 2021 Exam : कब से है परीक्षा

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से कई चरणों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए 1.2 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इसलिए ये परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी.

RRB Group D 2021 Exam : ऐसे करें आवेदन फॉर्म में संशोधन

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं

स्टेप 2- आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2021 संशोधन लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और आवेदन की स्थिति जांचें

स्टेप 4- फोटो या हस्ताक्षर का नया स्कैन किया हुआ दस्तावेज अपलोड करें

स्टेप 5- आवेदन पत्र जमा करें

RRB Group D 2021 Exam : इन आधार पर होगा चयन

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में चयन कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा। जिन उम्मीदवारों ने RRB Group D परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया था, उनके लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. उम्मीदवार परीक्षा के 4 दिन पहले अपना एडमिट कार्ड RRB की रीजनल वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.

RRB NTPC CBT-1 Result: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -1 का रिजल्ट कब आएगा?

आरआरबी एनटीपीसी कट ऑफ 15 जनवरी 2022 को परिणाम और स्कोरकार्ड के साथ जारी किया जाएगा. इसके बाद आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी2 के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version