RRB Group D CBT, NTPC date: जुलाई में होगी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा, ऐसे होगा उम्मीदवारों का होगा चयन
RRB Group D CBT, NTPC date: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा 2022 और आरआरबी एनटीपीसी अतिरिक्त परिणाम 2021-22 की नई तिथि आरआरबी वेबसाइटों पर जारी कर दी है.
RRB Group D CBT, NTPC date: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 10 मार्च 2022 को आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा, आरआरबी एनटीपीसी संशोधित परिणाम और आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है.
RRB Group D CBT, NTPC date: महत्वपूर्ण तिथियां
जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापन आरआरसी-01/2019 (स्तर -1) के लिए ग्रुप डी पदों के लिए आरआरबी भर्ती 2022 के लिए आवेदन किया है और एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा 2021-22 पदों (सीईएन 01/2019 (एनटीपीसी) के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे संशोधित कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं:
आरआरसी आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा तिथि : जुलाई 2022 से
आरआरबी एनटीपीसी अतिरिक्त परिणाम दिनांक: अप्रैल 2022 का पहला सप्ताह
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा तिथि: मई 2022
RRB Group D CBT, NTPC date: परीक्षा तिथियां
रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि ग्रुप डी सीबीटी का आयोजन जुलाई 2022 से कराया जाएगा. जबकि एनटीपीसी के विभिन्न पे-लेवल के पदों की दूसरे सीबीटी की परीक्षा मई से शुरू होगी. पे-लेवल 6 के पदों के सेकेंड स्टेज सीबीटी मई 2022 से शुरू होंगे. इसके बाद उचित दिनों का गैप देते हुए अन्य पे-लेवल के सेकेंड स्टेज सीबीटी करवाए जाएंगे.
RRB Group D CBT, NTPC date: पहले से सफल उम्मीदवारों का क्या?
रेलवे ने जानकारी दी है कि जो भी छात्र पहले एनटीपीसी परीक्षा में सफल हुए थे, वह अब भी सफल ही माने जाएंगे. आरआरबी की ओर से जल्द ही एडिशनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. वहीं, एडिशनल उम्मीदवारों की सूची को प्रत्येक वेतन के स्तर पर जारी किया जाएगा. इसके साथ ही प्रत्येक वेतन स्तर पर अलग सीबीटी-2 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
RRB Group D CBT, NTPC date:
रेलवे ने अपने नोटिस में जानकारी दी है कि रेलवे भर्ती कमीशन द्वारा आयोजित ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए भी केवल एक ही चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद दूसरे चरण की कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.
RRB Group D 2021 Exam: कितने हैं रिक्त पद
आरआरबी ग्रुप डी के तहत 103769 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसके लिए करोड़ों की संख्या में आवेदन आए हैं. ऐसे में ये संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा कई चरणों में होगी.
RRB Group D 2021: इतनी मिलेगी सैलरी
आरआरबी डी ग्रुप के तहत लेवल-1 पर सातवें वेतन आयोग के आधार पर विभिन्न पदों के लिए 5200-20,200 रुपये Pay Scale होती है. जिसमें Basic pay 18000 रुपये होती है. ग्रेड पे 1800 रुपये, HRA 8-24 फीसदी मिलता है. जबकि DA 3060 रुपये मिलता है. इस आधार पर ग्रॉस सैलरी 22000-25500 रुपये के करीब बनती है. इसके तहत विभिन्न के Payband (PB)वरिष्ठता के आधार पर तय होती है. इसके अलावा एचआरए, शहरों के आधार पर दिया जाता है.