RRB Group D Exam Schedule 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से ग्रुप डी भर्ती के लिए फेज 2 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. फेज 2 परीक्षा किस शहर में आयोजित की जाएगी इसकी डिटेल्स लिस्ट भी जारी की गई है. आरआरबी ग्रुप डी वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrb.digialm.com पर जाकर परीक्षा की डिटेल्स चेक कर सकते हैं. रेलवे में ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी के माध्यम से 1 लाख से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
वेबसाइट पर आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा शेड्यूल की लिंक एक्टिव हो गई है. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से एग्जाम डिटेल चेक कर सकते हैं. एग्जाम डिटेल चेक करने के लिए उन्हें अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. दिए गए स्थान पर डिटेल दर्ज कर लॉग इन करना होगा.
रेलवे में ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली आआरबी ग्रुप डी परीक्षा फेज 2 के लिए एडमिट कार्ड ( RRB Group D Admit Card ) परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. ऐसे मे फेज 2 का एडमिट कार्ड 22 अगस्त 2022 को जारी हो सकता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड संबंधित डिटेल्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन चेक करते रहें.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- rrbcdg.gov.in पर जाएं
यहां होमपेज पर, अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें
आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा
एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें व एक प्रिंट आउट ले लें
उत्तर मध्य रेलवे (इलाहाबाद)
उत्तर पश्चिम रेलवे (जयपुर)
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (बिलासपुर)
दक्षिण पूर्व रेलवे (कोलकाता)
पश्चिम मध्य रेलवे (जबलपुर)
Also Read: IRCTC Recruitment 2022: आईआरसीटीसी द्वारा ‘हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर’ के पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन
रेलवे में लेवल 1 के तहत 1,03,769 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 42355 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 15559 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 7984 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27378 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10381 पद शामिल हैं. जबकि, ई कॉल लेटर परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.