15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RRB Group D भर्ती में कितनी मिलेगी सैलरी? 7th CPC के तहत इतना वेतन देगा रेलवे, जानें

RRB Group D में आने वाले सभी पदों पर भर्ती किये गये कैंडिडेट्स को रेलवे 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी देगा. साथ ही अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. जानें 7 CPC के तहत कितना वेतन दिया जायेगा और कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी.

RRB Group D: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा हर साल आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा आयोजित की जाती है, इस बार भी आरआरबी ग्रुप डी (RRB Group D Answer Key 2022) भर्ती अधिसूचना हजारों पदों के लिए जारी की गई थी. इसके लिए देश के लगभग लाखों उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया था और परीक्षा में शामिल हुई थी. बता दें कि इस वैकेंसी के तहत अप्रैल 2023 तक रेलवे के 17 जोन में 1,52,713 पदों पर बहाली होगी. रेलवे बोर्ड की ओर से 3 अक्टूबर को यह आदेश जारी किया गया था. फरवरी तक पीटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच करा लिया जाएगा. जबकि मार्च और अप्रैल में सभी को ज्वाइन कराना रेलवे की प्राथमिकता रहेगी. आगे पढ़ें इस भर्ती के तहत नियुक्त किये गये उम्मीदवारों को रेलवे की ओर से कितनी सैलरी दी जायेगी?

जल्द जारी होगी आंसर-की

रेलवे की ये सबसे बड़ी भर्ती फरवरी 2019 में निकाली गई थी और अंतिम परीक्षा 11 अक्टूबर को संपन्न हुई. अब रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से ग्रुप डी आंसर-की जल्द जारी होगी. इसके बाद आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट जारी किया जायेगा. रेलवे में 1,52,713 लाख पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए देशभर से 1.80 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट rrbcdg.gov.in समेत अन्य ऑफिशियल वेबसाइट्स RRB Result चेक कर सकेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि आप सेलेक्ट होते हैं तो 7th Pay Commission के तहत आपको कितना वेतन मिलेगा. आगे पढ़ें…

सैलरी के अलावा मिलेंगे ये अलाउंसेज

रेलवे में ग्रुप डी भर्ती के तहत नियुक्त किये गये उम्मीदवारों को हाउस रेंट (HRA), महंगाई भत्ता (DA), ट्रैवल भत्ता (TA), फिक्स्ड कन्वेयंस अलाउएंस, नाइड ड्यूटी अलाउएंस, मेडिकल की सुविधाएं अलग से दी जाती हैं. एचआरए शहर के टियर टाइप के अनुसार अलग-अलग मिलेगा-

  • टियर 1 शहरों में HRA- बेसिक पे का 24 प्रतिशत

  • टियर 2 शहरों में एचआरए – 16 प्रतिशत

  • टियर 3 सिटी में एचआरए – 8 प्रतिशत

RRB Group D में इन पदों पर होगी भर्ती

  • असिस्टेंट (वर्कशॉप)

  • असिस्टेंट ब्रिज

  • असिस्टेंट C&W

  • असिस्टेंट लोको शेड (डीजल)

  • असिस्टेंट डिपो (स्टोर)

  • असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल)

  • असिस्टेंट ऑपरेशन्स (इलेक्ट्रिकल)

  • असिस्टेंट प्वाइंट्समैन

  • असिस्टेंट सिग्नल एंड टेलीकॉम

  • असिस्टेंट ट्रैक मशीन

  • असिस्टेंट टीएल एंड एसी

  • असिस्टेंट टीएल एंड एसी (वर्कशॉप)

  • हॉस्पिटल असिस्टेंट

  • ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-4

RRB Group D Exam: 5 चरणों में आयोजित की गई परीक्षा

बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 5 चरणों में आयोजित की ैथी. अंतिम चरण की परीक्षा 11 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया गया था. अब परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स को RRB Group D Answer Key और रिजल्ट का इंतजार है.

Pay Scale के अनुसार आरआरबी ग्रुप डी सैलरी

पे बैंड (Pay Band) ग्रेड पे Grade Pay Entry Level

पे बैंड-1 (15,600 से 60,600) 5400 21000

5700 23190

6000 25380

7200 29730

8400 34080

पे बैंड-2 (29,900 से 1,04,400) 12600 40500

13800 51420

14400 54450

16200 63000

पे बैंड-3 (46,800 से 1,17,300) 19800 76590

22800 88500

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें