16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RRB Group D Exam, NTPC Result 2021 Update:कई चरणों में होगी ग्रुप डी की परीक्षा, फॉर्म सुधारने का मौका भी

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप डी परीक्षा को लेकर नए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं. नए नोटिफिकेशन के अनुसार कई चरणों में रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें.

15 से 26 सितंबर तक कर सकेंगे फॉर्म में सुधार

वैसे उम्मीदवार जिनका आवेदन गलत फोटो और हस्ताक्षर की वजह से निरस्त कर दिया गया था, वह अब मॉडिफिकेशन लिंक के माध्यम से 15 दिसंबर से 26 दिसंबर 2021 तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं.

इन राज्यों में होगी RRB Group D परीक्षा

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा बिहार, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटका, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

फरवरी में होंगे सीबीटी-2 एग्जाम

आरआरबी ने सीबीटी-1 रिजल्ट डेट के साथ आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. नोटिस के अनुसार, सीबीटी-1 में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी-2 देना होगा, जोकि 14-18 फरवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा. आरआरबी ने यह साफ कर दिया है कि कोविड-19 स्थिति को देखते हुए सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षाएं आयोजित होंगी.

शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार ऐसे पा सकेंगे स्कोर कार्ड

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परिणाम घोषित होने के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – rrbcdg.gov.in पर यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर आरआरबी एनटीपीसी स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. आरआरबी एनटीपीसी कट ऑफ 2021 के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा.

चार चरणाें में होते हैं RRB NTPC EXAM

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा चार चरणों में आयोजित की जाती है. यही वजह है कि आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट चार चरणों में यानी सीबीटी 1, सीबीटी 2, सीबीएटी और अंतिम परिणाम में घोषित किए जाते हैं.

RRB NTPC Result 2021

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट 2021 ऑनलाइन मोड में आधिकारिक आरआरबी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर 15 जनवरी 2022 को जारी करेगा. आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट 2021 पीडीएफ में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे. रेलवे एनटीपीसी रिजल्ट 2021 के साथ, आरआरबी द्वारा आरआरबी एनटीपीसी 2021 के पोस्ट-वाइज कट ऑफ डिटेल और स्कोर कार्ड भी दिए जाएंगे.

15 दिसंबर को एक्टिव होगा फॉर्म में सुधार करने का लिंक

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एप्लीकेशन फॉर्म में मोडिफिकेशन लिंक 15 दिसंबर से खुलेगा. यह सुविधा उन अभ्यर्थियों को दी जाएगी, जिनके आवेदन अमान्य फोटो व सिग्नेचर अपलोड करने संबंधी गलती के चलते खारिज कर दिए गए थे.

ग्रुप डी की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से विभिन्न चरणों में शुरू होंगी

RRB ने ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा (RRB Group D Exam 2021) के तारीखों की घोषणा कर दी है. इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस भी जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक ग्रुप डी की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से विभिन्न चरणों में शुरू होंगी.

एडमिट कार्ड एग्‍जाम से 4 दिन पहले वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे

रेलवे ग्रुप डी का परीक्षा शेड्यूल rrbcdg.gov.in पर जारी कर दिया गया है. आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने देश भर के विभिन्न आरआरसी में लेवल 1 (ग्रुप डी) के एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2019 से महामारी के चलते लंबित पहले चरण की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. इसके संबंध में विस्‍तृत नोटिस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. नोटिस के अनुसार, उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड एग्‍जाम से 4 दिन पहले वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे.

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे नोटिफिकेशन

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा (RRB Group D Exam 2021) कई चरणों में आयोजित की जाएगी. जिसे लेकर बोर्ड ने जानकारी दी है कि अभ्यर्थियों को उनके शहर और एग्जाम डेट की जानकारियां परीक्षा से 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

शुरुआती वेतनमान : 18000 बेसिक पे

RRB ग्रुप-D के कर्मचारियों को शुरुआत में वेतन 18,000 बेसिक पे मिलता है. जो 7 वें वेतन आयोग के लेवल-1 के अन्तर्गत आता है. इसलिए सभी पोस्ट पर समान सैलरी होती है। वहीं भत्तों का आबंटन पोस्ट के स्थान के आधार पर होता है.

पीबी-1 के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 15600-60600 की सैलरी मिलेगी

पीबी-2 के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 29900-104400 की सैलरी मिलेगी

पीबी-3 के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 46800-117300 की सैलरी मिलेगी

पीबी-5 के तहत चयनित उम्मीदवारों प्रति महीने 112200-201000 की सैलरी मिलेगी

RRB Group d exam pattern: आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न

1-आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा अवधि 90 मिनट की होगी.

2-आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे.

3-आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम में गणित सेक्शन से कुल 25 सवाल, जबकि सामान्य बुद्धि

और

4-तर्क से 30 सवाल, सामान्य ज्ञान से 25 सवाल, सामान्य जागरूगता और करेंट अफेयर्स से कुल 20 सवाल पूछे जाएंगे.

5-एक प्रश्न सवाल के 1 नंबर का होगा. किसी भी प्रश्न का गलत जवाब देने पर सही जवाब में से 1/3 अंक काट लिया जाएगा.

RRB पहले चरण में ग्रुप D के 1,03,769 रिक्‍त पदों पर करेगा भर्ती

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्‍द ही ग्रुप D के 1,03,769 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षाएं लेने जा रहा है. बोर्ड ने इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस भी जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक ग्रुप डी की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से विभिन्न चरणों में शुरू होंगी.

रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा एडमिट कार्ड

उम्‍मीदवारों को अपने रीजन के हिसाब से अपना एडमिट कार्ड अपनी रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है.

आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें