RRB NTPC Phase 2 Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा (NTPC CBT-1) के दूसरे चरण की परिक्षाओं के लिए परिक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है. आरआरबी ने परीक्षा शेड्यूल की पूरी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी कर दी है.
जानकारी के अनुसार, दूसरे फेज में करीब 27 लाख छात्र ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा 16 जनवरी 2021 से लेकर 30 जनवरी 2021 के बीच में होगी. इस परीक्षा में देशभर से करीब 27 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
RRB NTPC Phase 2 के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार, एडमिट कार्ड 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे. इसके अलावा बोर्ड, फ्री ट्रैवल पास भी एडमिट कार्ड के साथ ही जारी कर दिये जाएंगे. हालांकि एडमिट कार्ड फिलहाल डाउनलोड नहीं होगा. एडमिट कार्ड जारी करने का लिंक 12 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट पर दिखेगा.
खात बातें :-
RRB NTPC Phase-2 की परीक्षा 16 जनवरी को शुरू होगी
RRB NTPC Phase-2 परीक्षा की आखिरी तिथि 30 जनवरी होगी.
RRB NTPC Phase-2 एग्जाम सिटी और परिक्षा तिथि 6 जनवरी को जारी किये जाएंगे.
RRB NTPC Phase-2 के लिए 12 जनवरी को लागू होंगे ई-कॉल लेटर
जो उम्मीदवार परीक्षा दूसरे फेज में शामिल हो रहे हैं, उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर सारी जानकारी भेज दी जाएगी. बता दें, पहले केवल उन्हीं उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी होगा जिनका एग्जाम इस फेज में पड़ेगा. चूंकी, परीक्षाएं मार्च 2021 तक होंगी, इसलिए बाकी उम्मीदवारों की परिक्षा तिथि बाद में जारी होगी.
Also Read: Weather Updates: दिल्ली में आज गिर सकते हैं ओले, मौसम विभाग ने किया अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का हाल
Posted by: Pritish Sahay