RRB NTPC Admit Card 2022: रेलवे एनटीपीसी री-एग्जाम का एडमिट कार्ड करें डाउनलोड, 27 अगस्त को होगी परीक्षा
RRB NTPC Admit Card 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 27 अगस्त, 2022 को आयोजित होने वाली पुनर्निर्धारित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in से एडमिट कार्ड की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं.
RRB NTPC Admit Card 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2022 के लिए पुनर्निर्धारित परीक्षा के एडमिट कार्ड क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी कर दिए गए हैं. CEN-01/2019 (NTPC) कंप्यूटर-आधारित-टंकण-कौशल-परीक्षा (CBTST) पुनर्निर्धारित परीक्षा 27 अगस्त, 2022 को आयोजित की जाएगी. बता दें परीक्षा 12 अगस्त 2022 को आयोजित की जानी थी, लेकिन किसी कारणवश शिफ्ट 1 की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. वहीं अब शिफ्ट 1 की परीक्षा 27 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी. बता दें यह परीक्षा केवल पे लेवल 2 व 5 के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है.
आरआरबी एनटीपीसी 2022 एडमिट कार्ड (सीबीटीएसटी) कैसे डाउनलोड करें
-
उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी सीबीटीएसटी 2022 के कॉल लेटर को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए विस्तृत चरणों की जांच कर सकते हैं.
-
आरआरबी की संबंधित क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट खोलें.
-
फिर 12 अगस्त (शिफ्ट 1) को आरआरबी एनटीपीसी सीबीटीएसटी 2022 के ई-कॉल लेटर को डाउनलोड करने के लिए लिंक को खोजें और क्लिक करें.
-
बिना किसी त्रुटि के वेब पेज पर पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
-
स्क्रीन पर एडमिट कार्ड देखने के लिए लॉग इन बटन पर क्लिक करें.
-
एडमिट कार्ड की सॉफ्ट कॉपी को पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड करें और प्रिन्ट आउट ले लें.
RRB Group D 2022 Exam: कितने हैं रिक्त पद
आरआरबी ग्रुप डी के तहत 103769 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसके लिए करोड़ों की संख्या में आवेदन आए हैं. ऐसे में ये संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा कई चरणों में होगी.
RRB Group D 2022: इतनी मिलेगी सैलरी
आरआरबी डी ग्रुप के तहत लेवल-1 पर सातवें वेतन आयोग के आधार पर विभिन्न पदों के लिए 5200-20,200 रुपये Pay Scale होती है. जिसमें Basic pay 18000 रुपये होती है. ग्रेड पे 1800 रुपये, HRA 8-24 फीसदी मिलता है. जबकि DA 3060 रुपये मिलता है. इस आधार पर ग्रॉस सैलरी 22000-25500 रुपये के करीब बनती है. इसके तहत विभिन्न के Payband (PB)वरिष्ठता के आधार पर तय होती है. इसके अलावा एचआरए, शहरों के आधार पर दिया जाता है.