RRB NTPC Exam 2022 dates: आरआरबी ने नॉनटेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 9 एवं 10 मई 2022 को परीक्षा देशभर में आयोजित की जाएगी.
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, घोषित तारीखों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के दूसरे चरण का आयोजन सिर्फ भर्ती के पे-लेवल 4 और 6 के लिए किया जाएगा. वहीं, पे-लेवल 2, 3 और 5 के लिए सीबीटी 2 की तारीखों की घोषणा बोर्ड द्वारा बाद में की जाएगी.
इस परीक्षा में सामान्य जागरूकता, गणित और सामान्य बुद्धि और तर्क से जुड़े 120 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न के सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 1 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा.
आरआरबी द्वारा जारी सूचना के अनुसार फिलहाल केवल पे लेवल 4 एवं लेवल 6 के लिए सीबीटी 2 परीक्षा की डेट घोषित की गई है. लेवल 2, 3 एवं 5 के लिए सीबीटी -2 की डेट्स बाद में जारी की जाएगी.
गौरतलब है कि इससे पहले आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 का आयोजन 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक किया गया था. जो कि कई चरणों में आयोजित की गई थी. सीबीटी 1 का रिजल्ट 30 मार्च एवं 1 अप्रैल 2022 को जारी किया गया था. जिनमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब सीबीटी 2 में शामिल होना होगा.
जो भी उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तिथि से संबंधित नोटिस को पढ़ना चाहता है, वह रेलवे रेक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से नोटिस को डाउनलोड कर सकते हैं .
NTPC CBT-2 परीक्षा शेड्यूल के बारे में भी जानकारी आपको ऑफिशल वेबसाइट से मिल जाएगी .
हम आपको रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक दे रहे हैं जिससे आप एनटीपीसी सीबीटी परीक्षा रिजल्ट और एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं .
सीबीटी- 1 परीक्षा के नतीजे 15 जनवरी को आए थे. इसमें कई उम्मीदवारों को एक से अधिक पद के लिए सफल घोषित किया गया था. इसे लेकर अभ्यर्थियों ने आंदोलन छेड़ दिया था. छात्रों की मांग थी कि सीबीटी-1 के प्रदर्शन के आधार पर 20 गुना ‘यूनिक’ उम्मीदवार चुने जाएं.इसके बाद रेलवे ने 30 मार्च को संशोधित रिजल्ट जारी किया था.