रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) परीक्षा (CBT-1) के तीसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. प्रथम चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी -1) का तीसरा चरण 31 जनवरी से 12 फरवरी, 2021 के बीच अनुमानित रूप से आयोजित किया जाएगा. 28 लाख उम्मीदवार. इस चरण में निर्धारित उम्मीदवारों के लिए, परीक्षा सिटी और दिनांक देखने के लिए लिंक और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए नि: शुल्क यात्रा प्राधिकरण डाउनलोड करने के लिए सभी आरआरबी वेबसाइटों पर 21 जनवरी 2021 को सुबह 9 बजे उपलब्ध कराया जाएगा. ई-कॉल पत्रों को डाउनलोड करना एग्जाम सिटी में बताई गई परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले शुरू होगा और डेट इंट्रिमेशन लिंक होगा। तृतीय चरण में निर्धारित सभी उम्मीदवारों को उनके ऑनलाइन आवेदन में दिए गए ई-मेल और मोबाइल नंबरों पर आवश्यक सूचना भी भेजी जा रही है.
आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम पैटर्न
– पहले चरण का सीबीटी 90 मिनट का होगा। 100 प्रश्न होंगे। जनरल अवेयरनेस से 40, मैथ्स व रीजनिंग से 30-30 प्रश्न होंगे
– दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी। इसमें जनरल अवेयरनेस के लिए 50, मैथमेटिक्स के लिए 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए 35 अंक निर्धारित किए गए हैं
– दोनों चरणों की परीक्षा के लिए कुल 90-90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सयम सीमा 120 मिनट होगी
– परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और इस दौरान निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू की जाएगी
RRB NTPC Phase-3 की मत्वपूर्ण तिथियां-
RRB NTPC Phase-3 परीक्षा शुरू होने की तिथि – 31-01-2021
RRB NTPC Phase-3 परीक्षा की आखिरी तिथि – 2 -2-2021
RRB NTPC Phase-3 परीक्षा की एग्जाम सिटी और डेट डिटेल्स जारी होने की तिथि -21-01-2021 से पहले
RRB NTPC Phase-3 परीक्षा के ई-कॉल लेटर जारी होने की तिथि-परीक्षा से चार दिन पहले
RRB NTPC Phase-3 की महत्वपूर्ण जानकारियां
परीक्षा शहर और दिनांक और SC / ST उम्मीदवारों के लिए यात्रा प्राधिकरण को डाउनलोड करने का लिंक उनकी परीक्षा शुरू होने के 10 दिन पहले सभी RRB वेबसाइटों पर उपलब्ध कराया जाएगा. उम्मीदवारों को परीक्षा सिटी और दिनांक सूचना पर्ची देखने, मॉक लिंक देखने और हेल्पडेस्क पर कोई भी प्रश्न उठाने के लिए आधिकारिक लिंक पर लॉग इन करना आवश्यक है.
Posted By: Shaurya Punj