RRB NTPC परीक्षा के अगले स्लॉट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने सूचित किया है कि उम्मीदवारों के तीसरे बैच के लिए गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) में चयन के लिए परीक्षा 31 जनवरी से 12 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. ई-कॉल पत्रों को डाउनलोड करना एग्जाम सिटी में बताई गई परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले शुरू होगा और डेट इंट्रिमेशन लिंक होगा. तृतीय चरण में निर्धारित सभी उम्मीदवारों को उनके ऑनलाइन आवेदन में दिए गए ई-मेल और मोबाइल नंबरों पर आवश्यक सूचना भी भेजी जा रही है.
RRB NTPC Phase-3 की मत्वपूर्ण तिथियां-
RRB NTPC Phase-3 परीक्षा शुरू होने की तिथि – 31-01-2021
RRB NTPC Phase-3 परीक्षा की आखिरी तिथि – 2 -2-2021
RRB NTPC Phase-3 परीक्षा की एग्जाम सिटी और डेट डिटेल्स जारी होने की तिथि -21-01-2021 से पहले
RRB NTPC Phase-3 परीक्षा के ई-कॉल लेटर जारी होने की तिथि-परीक्षा से चार दिन पहले
इन पदों पर होने वाली है नियुक्ति
RRB NTPC परीक्षा सीनियर टाइम कीपर, कमर्शियल अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कमिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन्स क्लर्क के 35,208 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी.कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, जैसे पदों के लिए चयन प्रक्रिया शुरु हो गई है.
ग्रुप डी के पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा एनटीपीसी परीक्षा के पूरा होने के बाद शुरू होगी। आरआरबी द्वारा साझा किए गए विवरण के अनुसार, एनटीपीसी परीक्षा मार्च 2021 तक आयोजित होने की संभावना है. आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए, 1,03,769 रिक्तियों के खिलाफ कुल 1,15,67,248 आवेदन पंजीकृत किए गए हैं.