RRB NTPC Result 2021 Declared LIVE: रेलवे एनटीपीसी का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपने रीजन का डायरेक्ट लिंक
RRB NTPC Result 2021: भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की तरफ से एनटीपीसी सीबीटी-1 रिजल्ट जारी किया जा चुका है.आरआरबी ने मुजफ्फरपुर, बिलासपुर, सिलीगुड़ी,भुवनेशवर,अजमेर,चेन्नई समेत कई रीजन के रिजल्ट जारी किए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह रीजनल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं
मुख्य बातें
RRB NTPC Result 2021: भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की तरफ से एनटीपीसी सीबीटी-1 रिजल्ट जारी किया जा चुका है.आरआरबी ने मुजफ्फरपुर, बिलासपुर, सिलीगुड़ी,भुवनेशवर,अजमेर,चेन्नई समेत कई रीजन के रिजल्ट जारी किए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह रीजनल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं
लाइव अपडेट
RRB NTPC Result: चयनित उम्मीदवारों का ऐसा होगा पद के अनुसार वेतनमान
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को इतने वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-
ट्रैन्स क्लर्क- 19,900/-
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-
ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/-
सीनियर टाइम कीपर- 29,200/-
सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-
गुड्स गार्ड- 29,200/-
स्टेशन मास्टर - 35,400/-
कॉमरशियल अप्रेंटिस - 35,400/-
RRB NTPC Result : इन पदों पर होगी भर्तियां
रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर समेत कुल 35,000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जानी हैं. उम्मीदवार ग्रेजुएट अथवा 12वीं पास पदों पर चयनित किए जाएंगे. योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
CBT 1 में क्वालिफाई हुए उम्मीदवार अब CBT 2 में शामिल होंगे
CBT 1 में क्वालिफाई हुए उम्मीदवार अब CBT 2 में शामिल होने के पात्र होंगे. अगले राउंड के एग्जाम की जानकारी वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है. इस भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
रिजल्ट के लिए रेलवे की रीजनल वेबसाइट देखें
रिजल्ट रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. आधिकारिक रीजनल वेबसाइट की लिस्ट इस प्रकार है.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
रेलवे बोर्ड ने रीजन वाइस मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ जारी किया
बोर्ड ने रीजन वाइस मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ जारी किया है. कैंडिडेट्स अपने रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर कट-ऑफ लिस्ट चेक कर सकते हैं. कुछ रीजन के मेरिट और कट-ऑफ जारी होने अभी बाकी हैं जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.
इन रीजन का परिणाम निकला
आरआरबी ने मुजफ्फरपुर, बिलासपुर, सिलीगुड़ी, भुवनेशवर, अजमेर, चेन्नई समेत कई रीजन के रिजल्ट जारी किए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अपने रीजनल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं.
अलग से जारी हुआ कट ऑफ
एनटीपीसी सीबीटी 1 परिणाम के साथ, आरआरबी ने प्रत्येक क्षेत्र के लिए कट ऑफ अलग से जारी किया है. मुजफ्फरपुर में, अनारक्षित (यूआर) के लिए कट-ऑफ 82.33155 है, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 77.22581, अनुसूचित जाति (एससी) 63.74001 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) 63.54597 है.
RRB NTPC result 2019: स्कोरकार्ड पर दर्ज हैं ये जानकारी
उम्मीदवारों को रिजल्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोर कार्ड डाउनलोड करना होगा. स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों की ये जानकारी भी दर्ज है.
Candidate name
Normalised scores
Qualifying status
Subject-wise marks secured
Registration number
Overall marks
इस रीजन का भी रिजल्ट हुआ जारी
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -1 परिणाम रीजन वाइस जारी किया जा रहा है. अब मुजफ्फरपुर क्षेत्र के लिए भी यह उपलब्ध है. उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rrbmuzaffarpur.gov.in पर देख सकते हैं. मेरिट लिस्ट में कुल 301 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है
इन रिजन का जारी हुआ परिणाम
आरआरबी ने मुजफ्फरपुर, बिलासपुर, सिलीगुड़ी, भुवनेशवर, अजमेर, चेन्नई समेत कई रीजन के रिजल्ट जारी किए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अपने रीजनल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं.
rrb ntpc result 2021 - rrbald.gov.in पर चेक करें रिजल्ट
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -1 परिणाम मुजफ्फरपुर क्षेत्र के लिए जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rrbmuzaffarpur.gov.in पर देख सकते हैं. मेरिट लिस्ट में कुल 301 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.
फरवरी में होंगे CBT-2 एग्जाम
CBT-1 एग्जाम क्लीयर करने वाले अभ्यर्थी CBT-2 एग्जाम में शामिल हो सकेंगे. बता दें कि सीबीटी-2 एग्जाम फरवरी 2022 में आयोजित करवाए जाने हैं. बता दें कि बोर्ड द्वारा CBT-1 एग्जाम रिजल्ट के साथ ही कटऑफ स्कोर भी जारी कर दिया है.
इन पदों पर होगी भर्ती
आरआरबी एनटीपसी सीबीटी 1 रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं.इसे रीजन के अनुसार देखा जा सकता है.इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सीनियर टाइम कीपर, कमर्शियल अप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 35,208 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
अलग से जारी हुआ कट ऑफ
एनटीपीसी सीबीटी 1 परिणाम के साथ, आरआरबी ने प्रत्येक क्षेत्र के लिए कट ऑफ अलग से जारी किया है.मुजफ्फरपुर में, अनारक्षित (यूआर) के लिए कट-ऑफ 82.33155 है, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 77.22581, अनुसूचित जाति (एससी) 63.74001 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) 63.54597 है.
RRB NTPC Result 2019: कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के माध्यम से रेलवे में एनटीपीसी की कुल 35281 रिक्तियां भरी जानी हैं, जिसके लिए 1 करोड़ से अधिक कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी.
How to Check RRB NTPC Result 2021: रिजल्ट चेक करने का तरीका
आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट या रीजनल वेबसाइट्स पर जाएं.
होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की PDF खुलेगी.
ctrl+f टाइप करके अपना रोल नंबर सर्च करें.
वेबसाइट पर लॉग-इन डिटेल्स से स्कोरकार्ड चेक करें.