RRB NTPC व RRC Group D Result: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट होने वाला है जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
RRB NTPC Revised Result 2021: रेलवे एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर बड़ी बात सामने आई है. सूत्रों की मानें तो रिजल्ट पर काम शुरु हो चुका है, जल्द ही इसे जारी किया जाएगा.
RRB NTPC Revised Result 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड की बेहद महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षा आरआरबी एनटीपीसी के परिणाम इसी महीने जारी हों सकते हैं. सूत्रों की मानें तो रिजल्ट पर काम शुरु हो चुका है, जल्द ही इसे जारी किया जाएगा. रेलवे ने कहा है कि एनपीसी और ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियों ने जो आपत्तियां दर्ज कराई थीं उन्हें देखते हुए रेलवे ने 26 जनवरी 2022 को मामले को देखने के लिए एक कमिटी का गठन किया था.
RRB NTPC Revised Result 2021: कमिटी ने अपने सुझाव मंत्रालय को दिए हैं जिसके अनुसार कुछ अहम फैसले लिए गए हैं.
जैसे-
1-एनटीपीसी की दूसरे चरण की सीबीटी के लिए रिक्त पदों के 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा. अभ्यर्थियों का चयन पे लेवलवाइज किया जाएगा.
2- जो अभ्यर्थी पहले ही सफल घोषित हो चुके हैं वे सफल ही माने जाएंगे. अतिरिक्त अभ्यर्थियों का चयन प्रत्येक लेवल के अनुसार होगा और इसका नोटिस भी जारी होगा.
3- आरआरसी ग्रुप डी के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन पहले चरण के सीबीटी के आधार पर ही होगा. इसके लिए सीबीटी-2 का आयोजन नहीं होगा.
RRB NTPC Revised Result 2021: तीन सप्ताह में करीब तीन लाख सुझाव मिले
रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि समिति के पास तीन सप्ताह में करीब 2,95,000 सुझाव प्राप्त हुए थे। इनमें से 2,18,000 सुझाव वेबसाइट पर प्राप्त हुए। 64,000 सुझाव ई-मेल के माध्यम से प्राप्त हुए जबकि, 13,800 सुझाव रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों में प्राप्त हुए थे। बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 35,281 पदों पर होनी है। इनमें से 13 श्रेणियों के 24,281 पद स्नातकों पास उम्मीदवारों के लिए हैं जबकि, छह श्रेणियों में 11,000 पद अंडर ग्रेजुएट यानी 12वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए हैं.
RRB NTPC-RRC Group D का संभावित शेड्यूल
● सभी लेवल के लिए संशोधित रिजल्ट अप्रैल 2022 के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा
● पे लेवल 6 के लिए सीबीटी-2 का आयोजन मई 2022 में होगा
● अन्य पे लेवल की सीबीटी-2 का आयोजन उचित गैप के साथ किया जाएगा
● लेवल-1 के पदो के लिए सीबीटी का आयोजन जुलाई 2022 में होना संभावित है
जुलाई में होगी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा, ऐसे होगा उम्मीदवारों का होगा चयन
जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापन आरआरसी-01/2019 (स्तर -1) के लिए ग्रुप डी पदों के लिए आरआरबी भर्ती 2022 के लिए आवेदन किया है और एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा 2021-22 पदों (सीईएन 01/2019 (एनटीपीसी) के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे संशोधित कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं:
-
आरआरसी आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा तिथि : जुलाई 2022 से
-
आरआरबी एनटीपीसी अतिरिक्त परिणाम दिनांक: अप्रैल 2022 का पहला सप्ताह
-
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा तिथि: मई 2022