RRB NTPC Result 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 2021 (RRB NTPC CBT 1 2021) परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rrbmumbai.gov.in, rrbcdg.gov.in पर चेक कर सकेंगे.
जिन उम्मीदवारों को पहले सफल घोषित किया गया है, वह सीबीटी के लिए पात्र होंगे. रेलवे बोर्ड द्वारा अतिरिक्त सफल उम्मीदवारों की सूची अलग से जारी होगी. NTPC (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) में 35,208 पद हैं. इस परीक्षा के लिए कुल सवा करोड़ से भी ज्यादा ऑनलाइन आवेदन आए थे. आरआबी ग्रुप डी के 1.03 लाख से ज्यादा पदों के लिए 1.15 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था.
सीबीटी 2 परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना जरूरी है. कट ऑफ अंक को प्राप्त करने वाले अगले राउंड के लिए चुने जाएंगे. प्रत्येक श्रेणी के लिए कट ऑफ अलग अलग हैं, जो इस प्रकार हैं.
सामान्य 40%
सामान्य ईडब्ल्यूएस 40%
ओबीसी 30%
अनुसूचित जाति 30%
अनुसूचित जनजाति 25%
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को इतने वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.
-
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
-
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
-
जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-
-
ट्रैन्स क्लर्क- 19,900/-
-
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-
-
ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/-
-
सीनियर टाइम कीपर- 29,200/-
-
सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-
-
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-
-
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-
-
गुड्स गार्ड- 29,200/-
-
स्टेशन मास्टर – 35,400/-
-
कॉमरशियल अप्रेंटिस – 35,400/-
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी1 परीक्षा (rrb ntpc cbt1 exam) के माध्यम से 35200 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जानी है. चूंकि रेलवे विभाग में होने वाली यह एक बड़ी परीक्षा है, ऐसे में लोगों ने आवेदन करने का मौका हाथ से नहीं जाने दिया. इस भर्ती के लिए एक करोड़ से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था.