RRB NTPC Revised Result 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. संशोधित रिजल्ट अप्रैल पहले सप्ताह में जारी किया जाना था लेकिन रेलवे ने एक सप्ताह पहले इसकी घोषणा कर दी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए एनटीपीसी के कुल 35,281 पदों पर भर्ती होगी. करीब सवा करोड़ अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था.
उम्मीदवार rrbcdg.gov.in पर जाएं.
यहां Results नाम के बटन पर क्लिक करें
अब आप Subject नाम के बॉक्स में देखें, यहां संबंधित लिंक दिखाई देगा.
इस लिंक पर क्लिक करें और क्रेडिंशियल डालें, पीडीएफ डाउनलोड होगी.
इसमें रोल नंबर की मदद से रिजल्ट देखा जा सकता है.
Crtl+f से चेक करें रिजल्ट
डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक
रेलवे ने कहा है कि एनपीसी और ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियों ने जो आपत्तियां दर्ज कराई थीं, उन्हें देखते हुए रेलवे ने 26 जनवरी 2022 को मामले को देखने के लिए एक कमिटी का गठन किया था. कमिटी ने अपने सुझाव मंत्रालय को दिए हैं जिसके अनुसार कुछ अहम फैसले लिए गए हैं. इसके बाद यह रिजल्ट जारी किया गया है.
रेलवे सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT 2) आयोजित करेगा. आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी (RRB NTPC CBT 2 2022) 2 मई 2022 के महीने में आयोजित किया जाएगा. आरआरबी समय पर पूरा आरआरबी सीबीटी 2 शेड्यूल जारी करेगा.
इससे पहले, आरआरबी ने 15 जनवरी 2022 कोॉ आरआरबी एनटीपीसी परिणाम 2021 जारी किया था. परिणाम से काफी विवाद हुआ था क्योंकि कुछ छात्रों ने दावा किया था कि बोर्ड ने 7 लाख उम्मीदवारों के बजाय 7 लाख रोल नंबर चुने हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को इतने वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.
-
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
-
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
-
जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-
-
ट्रैन्स क्लर्क- 19,900/-
-
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-
-
ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/-
-
सीनियर टाइम कीपर- 29,200/-
-
सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-
-
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-
-
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-
-
गुड्स गार्ड- 29,200/-
-
स्टेशन मास्टर – 35,400/-
-
कॉमरशियल अप्रेंटिस – 35,400/-