Loading election data...

RRB NTPC Phase 5 Admit Card 2021: रेलवे एनटीपीसी फेज 5 का एडमिट कार्ड जल्द हो सकता है जारी, ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र

RRB NTPC Phase 5 Admit Card 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर आरआरबी एनटीपीसी चरण 5 एडमिट कार्ड जारी करेगा. आरआरबी एनटीपीसी चरण 5 परीक्षा 04 मार्च, 2021 से आयोजित की जाएगी. आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए जाते हैं. लगभग 1.20 करोड़ उम्मीदवारों ने आरआरबी एनटीपीसी परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2021 5:47 PM

रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर आरआरबी एनटीपीसी चरण 5 एडमिट कार्ड जारी करेगा. आरआरबी एनटीपीसी चरण 5 परीक्षा 04 मार्च, 2021 से आयोजित की जाएगी. आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए जाते हैं. लगभग 1.20 करोड़ उम्मीदवारों ने आरआरबी एनटीपीसी परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है.

आरआरबी एनटीपीसी चरण 4 एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के चरण एक बार यह निकल जाने के बाद:

  • चरण 1: आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाएं

  • चरण 2: होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जो कहता है कि NTP आरआरबी एनटीपीसी चरण 4 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

  • चरण 3: आपको लॉगिन करने की आवश्यकता है। अपनी जन्मतिथि और पंजीकरण संख्या दर्ज करें

  • चरण 4: आपको आरआरबी एनटीपीसी चरण 4 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा

  • चरण 5: अपना आरआरबी एनटीपीसी चरण 4 प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

35000 से ज्यादा पदों पर हो रही है परीक्षा

आपको बता दें कि एनटीपीसी भर्ती में कुल मिलाकर 1.25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था. एनटीपीसी के पहले चरण की परीक्षाएं 28 दिसंबर 2020 से लेकर 13 जनवरी 2021 तक आयोजित हुईं जिसमें 23 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इसके बाद दूसरा चरण 16 जनवरी से शुरू हुआ और यह 30 जनवरी तक चला। दूसरे चरण की परीक्षा में 27 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. तीसरे चरण की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 31 जनवरी 2021 से 12 फरवरी 2021 तक चली. चौथे चरण की परीक्षा 13 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगी. इस चरण में करीब 28 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया.

एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के जरिए 35000 से ज्यादा पदों को भरा जाना है

RRB सीनियर टाइम कीपर, कमर्शियल अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनों के 35,208 पदों को भरने के लिए NTPC श्रेणी के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है. क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट, कनिष्ठ खाता सहायक सह टाइपिस्ट अन्य.

RRB NTPC स्टेज 1 एग्जाम पैटर्न

  • जनरल अवेयरनेस 40

  • गणित 30

  • जनरल इंटेलीजेंस और रीजनिंग 30

  • कुल अंक 100

1-1 अंकों के कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। सभी सही जवाब के लिए एक अंक दिया जाएगा. सभी सवालों को हल करने के लिए आवेदकों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। एग्जाम में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है प्रत्येक गलत जवाब के बदले एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे.

RRB NTPC Salary: एनटीपीसी सैलरी डिटेल

  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900 रुपये

  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900 रुपये

  • जूनियर टाइम कीपर- 19,900 रुपये

  • ट्रैन्स क्लर्क- 19,900 रुपये

  • कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21,700 रुपये

  • ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500 रुपये

  • सीनियर टाइम कीपर- 29,200 रुपये

  • सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200 रुपये

  • सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200 रुपये

  • जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200 रुपये

  • गुड्स गार्ड- 29,200 रुपये

  • स्टेशन मास्टर- 35,400 रुपये

  • कॉमरशियल अप्रेंटिस- 35,400 रुपये

कैंडिडेट्स को मिलेंगे ये भत्ते

गौरतलब है कि चयनित कैंडिडेट्स को विभिन्न भत्ते भी दिए जाएंगे. इसमें महंगाई भत्ता, दैनिक भत्ता (8 किलोमीटर से ज्यादा पर माइलेज भत्ता), परिवहन भत्ता (TPA), मकान किराया भत्ता, छुट्टी के मामले में मुआवजा, नाइट ड्यूटी के लिए भत्ता, निर्धारित वाहन भत्ता और ओवरटाइम भत्ता शामिल है.

परीक्षा का पैटर्न (RRB NTPC Exam Pattern)

-जनरल अवेयरनेस से 40 अंकों के सवाल आएंगे.

-जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 अंकों के सवाल होंगे.

– गणित से 30 अंकों के सवाल आएंगे.

– परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी.

– परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा.

-PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version