RSMSSB जूनियर अकाउंडेंट, TRA पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलो़ड

RSMSSB Jr Accountant Admit Card 2024: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर अकाउंटेंट पद के लिए परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

By Shaurya Punj | February 7, 2024 7:22 AM

RSMSSB Jr Accountant Admit Card 2024: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर अकाउंटेंट पद के लिए परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

Also Read: BPSSC SI 2023 Admit Card: जारी हुआ बिहार एसआई भर्ती का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

कब होगी परीक्षा

इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया जाना है. परीक्षा दो शिफ्ट में संपन्न करवाई जाएगी. पेपर 1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

RSMSSB Jr Accountant Admit Card 2024: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर ‘एडमिट कार्ड’ टैब पर क्लिक करें.

  • अब कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार 2023 टैब पर क्लिक करें.

  • उम्मीदवार पोर्टल पर, ‘प्रवेश पत्र प्राप्त करें’ पर क्लिक करें.

  • परीक्षा का चयन करें, अपना विवरण दर्ज करें और लॉगिन करें.

  • अब आरएसएमएसएसबी एडमिट कार्ड 2024 जांचें और डाउनलोड करें.

RSMSSB Jr Accountant Admit Card 2024: जानें रिपोर्टिंग टाइम

परीक्षा 11 फरवरी 2024 को होगी. एग्जाम पेन-पेपर मोड में होगा. एग्जाम में दो पेपर होंगे, पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरे पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा. सभी उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से एक घंटा पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. पहली और दूसरी पाली के लिए उम्मीदवारों को क्रमशः सुबह 9 बजे और 11.30 बजे एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा.

Next Article

Exit mobile version