RSMSSB Recruitment: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने इनफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट पोस्ट पर भर्ती करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक साइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी और 25 फरवरी, 2023 को समाप्त होगी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 2730 पदों को भरा जायेगा.
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है. लिखित परीक्षा जुलाई 2023 में आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा.
अनारक्षित/बीसी/ईबीसी (क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपए का भुगतान करना होगा, बीसी/ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपए का भुगतान करना होगा और एससी /ST वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए का भुगतान करना होगा. अधिक संबंधित डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.