SAIL Recruitment 2024: सेल बोकारो में एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर करें आवेदन

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने 108 कार्यकारी और गैर-कार्यकारी कैडर के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है.

By Prachi Khare | April 7, 2024 3:08 PM
an image

SAIL Recruitment 2024:  स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), बोकारो स्टील प्लांट ने एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव के कुल 108 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल तक जारी रहेगी, जबकि नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों के लिए पंजीकरण 7 मई तक चलेगा.

SAIL Recruitment 2024: पदों का विवरण

एग्जीक्यूटिव पदों में सीनियर कंसल्टेंट का 1, कंसल्टेंट/ सीनियर मेडिकल ऑफिसर के 5, मेडिकल ऑफिसर के 9, मेडिकल ऑफिसर (ओएचएस) के 2 और असिस्टेंट मैनेजर (सेफ्टी) के 10 पद शामिल हैं. नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों में ऑपरेटर कम टेक्नीशियन (बॉयलर) के 8, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन (बॉयलर) के 12, माइनिंग फोरमैन के 3, सर्वेयर का 1, ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी (माइनिंग) के 5, ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) के 15, माइनिंग मेट के 3 और अटेंडेंट कम टेक्नीशियन ट्रेनी के 34 पद शामिल हैं.  

SAIL Recruitment 2024: आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त संस्थान से मैट्रिकुलेशन पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई करने के साथ एक साल का कार्यानुभव रखनेवाले अटेंडेंट कम टेक्नीशियन ट्रेनी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए तय योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

बीएसएफ में एसआई एवं एएसआई समेत 80 पदों पर आवेदन का मौका

SAIL Recruitment 2024: आयु सीमा

हर पद के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित है. पद के अनुसार तय आयु सीमा अधिसूचना में देखें.
कैसे करें आवेदन : आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे.
अंतिम तिथि : 16 अप्रैल, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://d1cmkr5tdoeyjk.cloudfront.net/sail/pdf/REVISED%20DRAFT%20AD_NON-LATERAL%20DT%2015.3.24.pdf

Exit mobile version