Sainik School Vacancy: सैनिक स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

सैनिक स्कूल में नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, असम में सैनिक स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए कई पदों पर वैकेंसी, अभी करें चेक.

By Pushpanjali | July 9, 2024 12:19 PM

Sainik School Vacancy 2024: सैनिक स्कूल में नौकरी करने की चाहत रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है, सैनिक स्कूल गोलपाड़ा, असम में टीचिंग और नॉन टीचिंग दोनों ही विभागों के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं, इस भर्ती में पीजीटी, टीजीटी, ट्रेनर, एलडीसी, ट्रेनर, वार्ड बॉय, कंप्यूटर शिक्षक, वार्ड बॉय और अन्य कई पदों पर भर्ती निकाली गई है. बता दें, कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 22 जुलाई है. ऐसे में ये हैं इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां.

किन पदों पर कितनी भर्तियां ?

सैनिक स्कूल के इस भर्ती के अंतर्गत पीजीटी गणित के लिए 1 पद, टीजीटी अंग्रेजी के लिए 1 पद, टीजीटी सामाजिक विज्ञान के लिए 1 पद, कंप्यूटर शिक्षक के लिए एक पद, बैंड मास्टर के लिए एक पद, कार्यशाला प्रशिक्षक के लिए 1 पद, लैब असिस्टेंट के लिए एक पद, पीईएम केडी लिए एक पद, एलडीसी के लिए एक पद, घुड़सवारी के प्रशिक्षक के लिए 1 पद, मेस मैनेजर के लिए 1 पद, मेस मैनेजर के लिए एक पद, मैट्रन के लिए 2 पद और वार्ड बॉय के लिए 3 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.

जानें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

सैनिक स्कूल के इस भर्ती में आवेदन के लिए अलग अलग पदों पद अलग तरह से एजुकेशनल क्वालिफिकेशन तय किए गए हैं, जैसे कि पीजीटी गणित के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से अपने विषय में मास्टर की डिग्री प्राप्त होनी जरूरी है, साथ ही ग्रेजुएशन में भी उनके लिए 50 प्रतिशत से अधिक अंक लाना अनिवार्य है और साथ ही उनकी उम्र 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए.

Also Read: SSC CGL 2024 : भर्ती प्रक्रिया शुरू, आवेदन करने की अंतिम तिथि देखें

क्या है चयन की प्रक्रिया?

इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों को सबसे पहले एक लिखित परीक्षा में शामिल होना है, उसके बाद उसमें जो पास होंगे उन्हें एक स्किल टेस्ट देना होगा, उसे क्लियर करने के बाद एक इंटरव्यू लिया जाएगा जिसके आधार पर उनका फाइनल सिलेक्शन होगा.

Also Read: IAF Agniveer Recruitment 2024: अग्निवीर वायु पदों के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, जल्द कर लें अप्लाई

कैसे करें आवेदन?

सैनिक स्कूल गोलपारा, असम की भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे, इसके लिए सांसे पहले आपको sainikschoolgoalpara के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और वहां से फॉर्म डाउनलोड करना है, उसके बाद आपको फॉर्म को भर कर और उसके साथ जरूर दस्तावेजों को अटैच कर के साइट पर दिए पते पर भेजना है और उसके साथ आवेदन फीस को डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) के रूप में भेजना है, डीडी के अमाउंट की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए फीस 300 रुपए है और अन्य वर्गों के लिए ये फीस 200 रुपए है.

Also Read: JSSC: झारखंड में विभिन्न विभागों में 863 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Next Article

Exit mobile version