भारतीय नौसेना में कैडेट एंट्री स्कीम के तहत भरे जायेंगे 35 पद, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

जेईई मेन-2023 परीक्षा (बीई/बीटेक के लिए) के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के लिए कॉल जेईई मेन 2023 के ऑल इंडिया कॉमन रैंक लिस्ट के जरिये की जायेगी.

By Prachi Khare | January 13, 2024 8:00 AM
an image

Sarkari Job: भारतीय नौसेना ने 10+2 (बीटेक) कैडेट एंट्री स्कीम के तहत चार साल के बीटेक डिग्री कोर्स के लिए वैकेंसी निकाली है. इस कोर्स के माध्यम से 35 पदों पर भर्ती की जायेगी. अविवाहित पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2024 तक है.

आवश्यक योग्यता

उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों और इंग्लिश में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. जेईई मेन-2023 परीक्षा (बीई/बीटेक के लिए) के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के लिए कॉल जेईई मेन 2023 के ऑल इंडिया कॉमन रैंक लिस्ट के जरिये की जायेगी. इस कोर्स को पूरा करने पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) द्वारा बीटेक डिग्री दी जायेगी. जिन उम्मीदवारों का चयन इस कोर्स के जरिये होता है, उन्हें नौसेना की जरूरतों के अनुसार एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में चार साल के बीटेक कोर्स के कैडेट के रूप में शामिल किया जायेगा.

आयु सीमा

भारतीय नौसेना के लिए उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी, 2005 से 1 जुलाई, 2007 के बीच हुआ हो.

चयन प्रक्रिया

एसएसबी अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. मेडिकल परीक्षा में फिट घोषित किये गये उम्मीदवारों का पुलिस वेरिफिकेशन और कैरेक्टर वेरिफिकेशन होगा. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Also Read: Sarkari Job: पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती के 1375 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
विवरण देखें

https://davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10701_22_2324b.pdf

Also Read: Sarkari Job: नए साल में रेलवे में आएगी पुलिस की बंपर वैकेंसी, सब इंस्पेक्टर भी होंगे भर्ती

Exit mobile version