22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Job: झारखंड पुलिस विभाग में 4,919 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन से लेकर सैलरी की पूरी जानकारी

JSSC ने झारखंड पुलिस विभाग में 4,919 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Jharkhand Constable Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. झारखंड में सिपाही के 4919 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस प्रक्रिया के तहत 3799 नियमित व 1120 बैकलॉग पदों पर नियुक्ति होगी. झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 के लिए आयोग द्वारा योग्य अभ्यर्थियों से 15 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन 14 फरवरी की मध्य रात्रि तक जमा होगा.

नोट कर लें तारीख

  • बता दें कि 16 फरवरी की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा.

  • 18 फरवरी की मध्य रात्रि तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लिया जा सकेगा.

  • 20 से 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी का नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आइडी व मोबाइल नंबर को छोड़ कर अन्य अशुद्धियों को संशोधन करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.

  • विज्ञापन के मुताबिक उक्त नियुक्ति में होमगार्ड के जवानों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा.

आयु सीमा (Age limit)

होमगार्ड को अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जायेगी. वहीं होमगार्ड के पदों पर अभ्यर्थी नहीं मिलने पर उन पदों पर अन्य अभ्यर्थियों से भरा जायेगा.

Also Read: Sub Inspector Salary: पुलिस सब इंस्पेक्टर की कितनी होती है सैलरी? यहां देखें पूरी डिटेल्स
नियमित रिक्ति के पद : 3799 पद

  • रांची- 76

  • खूंटी- 86

  • सिमडेगा- 103

  • गुमला- 12

  • हजारीबाग- 212

  • कोडरमा- 42

  • चतरा- 50

  • गिरिडीह- 452

  • रामगढ़- 200

  • बोकारो- 136

  • धनबाद- 337

  • पलामू- 44

  • लातेहार- 112

  • दुमका- 164

  • जामताड़ा- 52

  • देवघर- 343

  • गोड्डा- 46

  • साहिबगंज- 131

  • पश्चिमी सिंहभूम- 322

  • सरायकेला खरसावां- 305

  • झारखंड पुलिस ट्रेनिंग सेंटर- 10

  • रेल धनबाद- 244

  • जंगल वार फेयर स्कूल- 14

  • कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर- 52

  • रेल जमशेदपुर- 254.

बैकलॉग रिक्ति के पद : 1120 पद

  • खूंटी- 27

  • गुमला- 51

  • लोहरदगा- 123

  • हजारीबाग- 146

  • कोडरमा- 17

  • चतरा- 127

  • पलामू- 148

  • लातेहार- 50

  • गढ़वा- चार

  • पाकुड़- 49

  • पूर्वी सिंहभूम- 288

  • झारखंड पुलिस एकेडमी- 06

  • रेल धनबाद- 43

  • जंगलवार फेयर स्कूल- 20

  • कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर- 20

  • रेल जमशेदपुर- 01

आवेदन शुल्क

परीक्षा शुल्क 100 रुपये रखा गया है. वहीं झारखंड राज्य के एसटी/एससी के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क 50 रुपये है.

Also Read: ICAI CA Inter में जय देवांग और Final में जयपुर के स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी डिटेल्स
योग्यता

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया

  • स्टेज-1: शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT)

  • स्टेज-2: मेडिकल जांच

  • स्टेज-3: लिखित परीक्षा

Also Read: UP Police Vacancy 2024: यूपी पुलिस में निकली भर्ती, सैलरी एक लाख से अधिक
Jharkhand Constable Recruitment Notification 2024: कैसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.gov.in पर जाएं.

  • अब आप होम पेज पर दिए गए “ऑनलाइन आवेदन करें” के लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आर ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरें.

  • फॉर्म भरने के बाद आप आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • अंत में आप आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • आप भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें.

Also Read: UP Police Constable Salary: यूपी पुलिस कांस्टेबल की कितनी होती है सैलरी? जानिए यहां सबकुछ
Jharkhand Constable Recruitment Notification 2024: सैलरी

इन पदों के लिए ग्रेड-3 के तहत 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें