Sarkari Naukri 2020 : 70 हजार सैलरी और सबइंस्पेक्टर पद पर भर्ती, अभी करें आवेदन
KSP SI Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए यह अच्छा मौका है. कर्नाटक स्टेट पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है.इस पद पर आवेदन की तारीख 26 जून 2020 तय की गयी है. आइये जानते हैं इस वैंकेंसी के लिए आवेदन संबंधी योग्यता,सैलरी और अन्य सभी जानकारी के बारे में.
KSP SI Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए यह अच्छा मौका है. कर्नाटक स्टेट पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है.इस पद पर आवेदन की तारीख 26 जून 2020 तय की गयी है. आइये जानते हैं इस वैंकेंसी के लिए आवेदन संबंधी योग्यता,सैलरी और अन्य सभी जानकारी के बारे में.
वैकेंसी से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
26 मई 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
26 जून 2020 तक आवेदन किया जा सकेगा.
आवेदन शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख 28 जून निर्धारित की गई है.
पदों का विवरण इस प्रकार है
आर्म्ड रिजर्व सब इंस्पेक्टर (RSI) के लिए 45 पद
स्पेशल रिजर्व पुलिस सब इंस्पेक्टर (KSRP) के लिए 40 पद
सब इंस्पेक्टर (KSISF) के लिए 51 पद
पुलिस सब इंस्पेक्टर (Wireless) के लिए 26 पद
कितनी मिलेगी सैलरी
आर्म्ड रिजर्व सब इंस्पेक्टर (RSI)- 37900-70850 रुपये प्रति माह
स्पेशल रिजर्व पुलिस सब इंस्पेक्टर (KSRP) – 37900-70850 रुपये प्रति माह
सब इंस्पेक्टर (KSISF) – 37900-70850 रुपये प्रति माह
पुलिस सब इंस्पेक्टर (Wireless) – 37900-70850 रुपये प्रति माह
KSP Sub Inspectors Recruitment 2020 के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार KSP की आधिकारिक वेबसाइट https://ksp.gov.in पर जाकर 26 मई से 26 जून के बीच आवेदन कर सकते हैं.
बता दें, इस पद पर आवेदन कर रहे है युवाओं के पास UGC और इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है.वहीं इस भर्ती के लिए 21 से 26 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. आयु सीमा की गिनती 26.06.2020 के आधार पर की जाएगी. कैटेगरी 01 और SC/ST उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.