Sarkari Naukri 2020/Army Recruitment Rally Updates : इस दिन से सेना भर्ती रैली, जानिए क्या करना है आपको

Sarkari Naukri 2020/Army Recruitment Rally Updates : यदि आप सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…सेना भर्ती ऑफिस बेलगाम (कर्नाटक) की ओर से सेना भर्ती रैली आयोजित की जा रही है.bharatiya sena bharti rally

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2020 6:39 AM

यदि आप सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…सेना भर्ती ऑफिस (Army Recruitment Rally) बेलगाम (कर्नाटक) की ओर से सेना भर्ती रैली आयोजित की जा रही है जिसके लिए सिपाही (जीडी) सहित विभिन्न ट्रेड्स के लिए होने वाले भर्ती रैली के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है.

जानकारी के अनुसार सेना भर्ती कार्यालय बेलगाम इस भर्ती रैली का आयोजन 1 फरवरी से 31 मार्च 2021 के बीच करने का काम करेगी. सेना भर्ती में सिपाही के लिए आवेदक की न्यूनतम योग्यता 10वीं/हाईस्कूल 45% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है.

यदि आप भी सेना भर्ती रैली में भाग लेने का मन बना रहे हैं तो सबसे पहले joinindianarmy.nic.in पर जाएं और भर्ती आवेदन के निर्देश पढ़कर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. ऐसा इसलिए क्योंकि भर्ती रैली में भाग लेने के लिए मैदान पर उन्हीं अभ्यर्थियों को एंट्री दी जाएगी जिनके पास सेना की ओर से भेजे गये प्रवेश पत्र पाए जाएंगे.

इसका मतलब यह है कि प्रवेशपत्र के माध्यम से ही एंट्री दी जाएगी. सेना भर्ती नोटिस के मुताबिक, रैली की तिथि और स्थान के बारे में बाद में सूचित करने का काम किया जाएगा.

Also Read: CBSC Board Exam 2021 Latest Updates : 2021 में ऐसे होंगे बोर्ड के एग्जाम, सीबीएसई बोर्ड ने कह दी ये बात

इस तारीख से पहले करें आवेदन : यदि आप भर्ती रैली में शामिल होना चाहते हैं तो 05 दिसंबर 2020 से 18 जनवरी 2021 के बीच रजिस्ट्रेशन करा लें

सिपाही (जनरल ड्यूटी) के शारीरिक मानक की बात : इस पद के लिए आयु – 17.5 से 21 वर्ष तक (आवेदक का जन्म 01 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2002 के बीच हुआ होना चाहिए. लंबाई – 166 सेमी, सीना – 77 सेमी, 5 सेमी फुलाव के साथ होना चाहिए.

शैक्षिक योग्यता कितनी : आवेदक ने 10वीं की परीक्षा कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ पास की हो. यही नहीं हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त किया होना जरूरी है. यदि ग्रेडिंग में रिजल्ट है तो अभ्यर्थी को सी2 ग्रेड के साथ या हर विषय में डी ग्रेड के साथ पास होना आवश्यक है.

अन्य ट्रेड्स में जवानों की भर्ती के लिए जरूरी योग्यता व शारीरिक मानक के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन देख लें.

Also Read: 7th pay commission Latest Updates : केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलने वाली है खुशखबरी, बढ़ने वाली है सैलरी,केंद्र की मोदी सरकार तैयारी में…

इन जिलों के उम्मीदवारों के लिए रैली : यहां आपको बता दें कि सेना भर्ती कार्यालय बेलगाम (कर्नाटक) के तहत आयोजित होने वाली भर्ती रैली कर्नाटक के छह जिलों (Belgaum, Bidar, Gulbarga, Koppal, Raichur and Yadgir) के उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version