Sarkari Naukri, MP Police Constable Recruitment 2020: 12वीं पास छात्रों के लिए मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 4 हजार से ज्यादा पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

MP Police Constable Recruitment 2020, Sarkari Naukri, Government Exam Update: मध्य प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा 4269 कांस्टेबल (आरक्षक) वैकेंसी हेतु आधकारिक अधिसूचना जारी की गयी है. एमपी पुलिस जल्द ही एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करेगा. यह 10/12 वीं पास उन बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका होगा जो मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल की नौकरी करना चाहते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2020 7:51 PM
an image

MP Police Constable Recruitment 2020: मध्य प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा 4269 कांस्टेबल (आरक्षक) वैकेंसी हेतु आधकारिक अधिसूचना जारी की गयी है. एमपी पुलिस जल्द ही एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करेगा. यह 10/12 वीं पास उन बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका होगा जो मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल की नौकरी करना चाहते है.

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती 2020/ एमपी पुलिस सिपाही भर्ती 2020 के लिए एमपी पुलिस की अधिकृत वेबसाइट की अधिकृत वेबसाइट (www.mppolice.gov.in) के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस एमपी पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2020 से सम्बंधित जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की प्रक्रिया इत्यादि निम्नवत है.

नवीनतम अपडेट 27 जून 2020 को : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सूबे में मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के अन्तर्गत शीघ्र ही 4269 पुलिस आरक्षकों की भर्ती की जाएगी. पुलिस महकमें में पिछले तीन सालों से एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती 2020 प्रक्रिया रुकी हुई थी. यह निर्णय शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय (PHQ) में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा किया गया। माननीय गृहमंत्री जी ने 4,269 आरक्षकों की भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी. मध्य प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती 2020 की अधिक जानकारी के लिए स्थानीय न्यूज़ पेपर कटिंग के माध्यम से एमपी पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी लेटेस्ट न्यूज़ हिंदी में पढ़ें.

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 की अन्य महत्वपूर्म जानकारी :

  • विभाग का नाम : मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police)

  • विज्ञापन संख्या : जल्द जारी की जाएगी

  • रिक्तियों की संख्या : 4269 पोस्ट्स (आगामी पद)

  • पद का नाम : कांस्टेबल (आरक्षक)

  • नौकरी का प्रकार : मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी

  • आलेख की श्रेणी : पुलिस जॉब्स

  • आवेदन की तिथि : आवेदन जल्द लिए जायेंगे

  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन

  • आधिकारिक वेबसाइट : www.mppolice.gov.in

  • नौकरी का स्थान : मध्य प्रदेश

पद वार एमपी पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2020 विवरण :

  • पोस्ट का नाम रिक्तियों की संख्या वेतनमान (ग्रेड पे)

  • कांस्टेबल (जीडी) — ₹5200 – 20200/- + ग्रेड पे ₹1900/-

  • कांस्टेबल (ड्राइवर) —

  • कांस्टेबल (ट्रेडमैन) —

  • कांस्टेबल (धोबी) —

  • कांस्टेबल (कुक) —

  • कांस्टेबल (नाई) —

  • कांस्टेबल (वाटर केरियर) —

  • कांस्टेबल (स्वीपर) —

  • कांस्टेबल (रेडियो) —

  • कुल पद 4269

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए पात्रता मानदंड :

एमपी पुलिस कांस्टेबल जॉब्स के लिए शैक्षणिक अर्हता : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल / परीक्षा बोर्ड से 10वीं, 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आगामी आधिकारिक विज्ञापन देखें.

आयु सीमा : 01 जनवरी 2020 को आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए

राष्ट्रीयता : भारतीय

मध्य प्रदेश पुलिस चयन प्रक्रिया : इस एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती 2020/ एमपी पुलिस सिपाही भर्ती 2020 में अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक मानक टेस्ट (PST), शारीरिक दक्षता टेस्ट (PET) और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुक्ल शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करना होगा. श्रेणी-वार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :

आवेदन शुक्ल विवरण

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए : ₹500/-

एससी / एसटी/ पीएच / महिला के लिए : ₹250/-

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती 2020 ( MP Police Constable Bharti 2020 ) हेतु मध्य प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (www.mppolice.gov.in) के माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : जल्द होगा जारी

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : जल्द होगा जारी

Exit mobile version