लाइव अपडेट
इन पदों के लिए शुरू हो चुकी है परीक्षा
रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा का पहला चरण CEN 03/2019 (Ministerial & Isolated Category) आज यानी 15 दिसंबर, 2020 से शुरू है, जो 18 दिसंबर तक होगा. पहले चरण में स्टेनो, टीचर, ट्रांसलेटर आदि के कुल 1663 पदों के लिए 1.03 लाख उम्मीदवार परीक्षा के पात्र हैं.
तीन चरणों में होगी परीक्षा
भारतीय रेलवे स्तर पर पूर्वोत्तर रेलवे सहित 21 रेलवे भर्ती बोर्ड में ग्रुप सी और डी के (लेबल वन, नान टेक्निकल और लिपिकीय संवर्ग) 1.4 लाख पदों पर तैनाती के लिए सभी जोन में परीक्षा आयोजित होगी. इस परीक्षा में देशभर के 2.4 करोड़ अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे. परीक्षा के दौरान के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन होगा.
इन पदों के लिए होगी परीक्षा
पहले चरण में आइसोलेटेडेट और मिनिस्ट्रीयल केटेगरी के लिए 15 से 18 दिसंबर तक परीक्षा होगी
दूसरे चरण में तकनीकी (एनटीपीसी केटेगरी) में 28 दिसंबर से मार्च 2021 तक विभिन्न तिथियों में परीक्षा होगी
तीसरे चरण में लेवल वन पदों के लिए अप्रैल से जून 2021 तक विभिन्न तिथियों में परीक्षा आयोजित हो
ग्रुप सी के और ग्रुप डी के इन पदों पर होने वाली है परीक्षा
रेलवे भर्ती बोर्ड दिल्ली ने पूर्वोत्तर रेलवे में ग्रुप सी के 1279 और ग्रुप डी में 3917 के पद पर भर्ती करने की स्वीकृति प्रदान की है. जिसमें तकनीशियन के अलावा गार्ड, क्लर्क, ट्रैकमैन, प्वाइंटमैन आदि पद शामिल हैं. तीन वर्गों में नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली यह परीक्षा तीन चरणों में जून 2021 तक चलेगी.
शिफ्ट 2 का ये होगा समय
शिफ्ट 2 के लिए रिपोर्टिंग समय दोपहर 1:30 बजे होगा और गेट बंद होने का समय 2:30 बजे है. शिफ्ट 2 की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी. एग्जाम सिटी, डेट और शिफ्ट इंट्रिमेशन और मॉक टेस्ट को चेक करने का लिंक 5 दिसंबर को सक्रिय हो गया था. उम्मीदवार 18 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं.
ऐसे प्रैक्टिर करें मॉक टेस्ट
उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित टेस्ट से पहले एक मॉक टेस्ट से खुद को परिचित कर सकते हैं. मॉक टेस्ट का लिंक आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
ऐसे छात्रों को परीक्षा बैठने की नहीं मिलेगी अनुमती
जिन उम्मीदवारों का तापमान ज्यादा होगा उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसे उम्मीदवारों के लिए किसी अन्य दिन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
जमा करना होगा सेल्फ डिक्लेरेशन
एंट्री गेट पर उम्मीदवारों को कोविड-19 सेल्फ डेक्लेरेशन सर्टिफिकेट जमा करना होगा. रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि बिना डेक्लेरेशन के उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
रेलवे विभाग करने वाला है ये इंतजाम
रेलवे जहां भी आवश्यक हो और संभव हो, उम्मीदवारों की यात्रा के लिए विशेष परीक्षा ट्रेनें चलाएगा.
बायोमेट्रीक और फोटो के जरिए होगी परीक्षा
परीक्षा शुरू होने से पहले उम्मीदवारों का फोटो और बायोमेट्रिक लिया जाएगा. केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी.
मेरिट लिस्ट के अधार पर होगा चयन
आरआरबी परीक्षाओं में कोई इंटरव्यू नहीं होगा और उम्मीदवारों का चयन केवल मेरिट पर बेस्ड होगा.
शिफ्ट 1 की परीक्षा का समय
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे शिफ्ट 1 के लिए रिपोर्ट करना होगा. गेट सुबह 10 बजे बंद हो जाएगा. शिफ्ट 1 की परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी और परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी. हालांकि 30 मिनट का अतिरिक्त समय PwBD के उम्मीदवारों के लिए दिया जाएगा.
जानिए कब से आयोजित होगी परीक्षा
पिछले हफ्ते में RRB ने घोषणा की है कि RRB NTPC Recruitment Exam 28 दिसंबर से मार्च 2021 तक के अंत तक आयोजित की जाएगी, जबकि RRB Level-1 Exam (ट्रैक मेंटेनर्स, पॉइंट्स मैन और विभिन्न लेवल -1 पदों के लिए) अप्रैल पहले सप्ताह और अगले साल जून के बीच आयोजित की जाएगी.
शुरु हो चुकी है रेलवे की परीक्षा
रेलवे मंत्रालय ने 1.4 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर 2020 से होनी वाली सीबीटी परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवेज ने एक प्रेस रिलीज के जरिए करोड़ो आवेदकों से कहा है कि 15 दिसंबर 2020 दिन मंगलवार से शुरू होने वाली रेलवे के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा की तैयारियां जोरों से चल रही है. आरआरबी के कुल 1.4 लाख रिक्तियों के लिए करीब 2.44 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
नियुक्ति प्रक्रिया में लगेगा लगभग इतना समय
रेलवे बोर्ड के मानव संसाधन महानिदेशक आनंद एस खाती के अनुसार, परीक्षा आयोजित करने से लेकर नियुक्ति पत्र सौंपने तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग एक साल का समय लगेगा.
ऐसे की जाएगी नियुक्ति
नॉनटेक्निकल पॉपुलर श्रेणी में स्टेशन मास्टर, गार्ड, कार्यालय क्लर्क एवं वाणिज्यिक क्लर्क के 35208 पदों के लिए एक करोड़ 26 लाख अभ्यर्थियों के लिए 28 दिसंबर से और लेवल -1 ट्रैक मेंटेनर, पॉइंट्स मैन आदि के 103769 पदों के लिए एक करोड़ 15 लाख अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा अप्रैल 2021 से शुरू होगी. सभी परीक्षा पूरी कर एक वर्ष के भीतर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी.
RRB Admit Card 2020 ऐसे करें डाउनलोड
1 RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
2 होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां, “Login to view & Download your e call letter, Exam City & Date intimation slip, view Mock Link & raise any query on Help Desk” लिखा हो.
3 एक नया पेज खुलेगा.
4 अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करें.
5 RRB Admit Card 2020 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
6 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें.