17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Result 2020, Sarkari Naukri Job 2020 Live Updates: जल्द जारी होने वाला है आरआरबी एनटीपीसी का एडमिट कार्ड, सरकारी नौकरी से जुड़ी हर डिटेल देखें यहां

RRB NTPC 2020 Exam Date, Admit Card, UGC NET Result 2020, JKSSC, SSC Delhi Police, SBI PO, Clerk, other notification - Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए सरकारी नौकरी की बहार लग गई. देश में इस समय बैंक, रेलवे, एसएससी, सरकारी बैंकों, डाक विभाग, पुलिस, स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा विभाग के अलावा कई सारे राज्यों में भी सरकारी नौकरी निकाली गई हैं. इन दिनों आईबीपीएस क्लर्क की परीक्षा हो रही है. इसी महीने के अंत में रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा लेने वाला है. जनवरी 2021 में ग्रामीण बैंक पीओ मेंस की भी परीक्षा आयोजित होने वाली है. सरकारी नौकरी से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ

लाइव अपडेट

जूनियर इंजीनियर के 212 पदों पर मांगे गए हैं आवेदन, इस तारीख तक भरें फॉर्म

UPPCL Recruitment 2020: यूपीपीसीएल ने जूनियर इंजीनियर के 212 पदों पर वैकेंसी निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर सकते हैं. यह भी ध्यान रहे कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के इन पदों पर केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए यूपीपीसीएल की इस आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करें – upenergy.in.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया कर रहा है नियुक्ति

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी एएआई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन सभी पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी.

जल्द जारी होने वाला आरआरबी एनटीपीसी का एडमिट कार्ड

आपको बता दें कि आरआरबी की ओर से आरआरबी एनटीपीसी के CBT 1 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करने का काम किया जाएगा. पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) बिनोद कुमार यादव ने जानकारी दी है कि नॉन टेक्निकल पॉपुलर (एनटीपीसी) के 35 ,208 पदों के लिए इस महीने की 28 तारीख से परीक्षाएं शुरू होंगी जो मार्च के आखिरी तक चलेंगी.

स्नातक पास के लिए एसबीआई में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 8500 अपरेंटिस पदों पर निकली है वैकेंसी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपरेंटिस के 8500 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव की खास बात यह है कि इसके लिए शैक्षिक योग्यता केवल स्नातक पास है. यानी किसी भी यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक किए कैंडिडेट इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा और कोविड के कारण इंटरव्यू कंडक्ट नहीं किए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश में बंपर सरकारी नौकरियां

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी करने का यह शानदार मौका है। यूपीपीसीएल ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन आंमत्रित किए हैं। 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों पर 04 दिसंबर, 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए आपको किसी प्रकार की लिखित परीक्षा का सामना नहीं करना पड़ेगा, केवल ऑब्जेक्टिव टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।

SBI PO Recruitment 2020: ये चाहिए योग्‍यताएं

अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है. ऐसे कैंडिडेट जो फाइनल ईयर में हैं या ग्रेजुएशन के फाइनल सेमेस्टर में है, वे इस शर्त के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं कि अगर उन्‍हें इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाता है, तो 31 दिसंबर तक ग्रेजुएशन पास होने का सर्टिफिकेट पेश कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम उम्र 30 साल निर्धारित है.

UPPSC Recruitment 2020: असिस्‍टेंट प्रोफेसर, लेक्‍चरर समेत 328 पदों पर निकली भर्ती

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर, लेक्‍चरर, रीसर्च ऑफिसर और यूपी पुलिस रेडियो सेवा के पदों पर भर्ती के अधिसूचना जारी की है. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं तथा ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने की लास्‍ट डेट 24 दिसंबर 2020 है. ऑफलाइन शुल्‍क जमा करने की लास्‍ट डेट 21 दिसंबर है.

NBCC Recruitment 2020: सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स के लिए मौका

नेशनल बिल्डिंग कंस्‍ट्रक्‍शन कॉर्पोरेशन में इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. भर्तियां सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पदों पर की जाएंगी तथा कुल 100 खाली पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 15 दिसंबर 2020 है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं जिसे आधिकारिक वेबसाइट nbccindia.com पर जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें