बिहार में नौकरी(Bihar Job) को लेकर सरकार गंभीर दिख रही है. प्रदेश के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु हो गयी है. इसी क्रम में अब सरकार ने प्रदेश के सभी तकनीकी संस्थानों में खाली पदों को जल्द भरने की कवायत तेज कर दी है. विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री डॉ़ अशोक चौधरी ने सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलटेक्निक संस्थानों में 2451 खाली पदों पर नियुक्ति के निर्देश दिए हैं.
मंत्री डॉ़ अशोक चौधरी के निर्देश के बाद विभागिय बहाली की प्रक्रिया भी तेज हो गयी है. विभाग ने नियुक्ति से जुड़े रोस्टर को लगभग तैयार कर लिया है. विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग प्रयोगशाला सहायकों का चयन करने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. इसी आधार पर अभ्यर्थी चयनित होंगे. वहीं 324 तकनीकी सहायकों की भी बहाली की जाएगी.
324 तकनीकी सहायकों की बहाली के लिए राज्य तकनीकी सेवा आयोग की मदद ली जाएगी. वहीं अन्य सभी पदों पर बहाली राज्य कर्मचारी आयोग के माध्यम से कराया जाएगा. आगामी 2 फरवरी तक दोनों जगहों पर इन पदों के लिए अधियाचना भेजे जाने की तैयारी भी चल रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिन पदों पर बहाली होनी है उनमें प्रधान लिपिक और लेखपाल के 56 पद, उच्च वर्गीय लिपिक के 88 पद, निम्न वर्गीय लिपिक के 378 पद, पुस्तकालयाध्यक्ष के 41, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष के 46, ड्राफ्टमैन के 82, डाटा इंट्री ऑपरेटर के 50, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के 1200, निजि सहायक के 39, विद्युत आपूर्ति पर्यवेक्षक के 35, कार्यालय परिचारी के 400 पद शामिल हैं.
Posted By :Thakur Shaktilochan